दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका के सिनसनाटी में गोलीबारी, दो की मौत, तीन घायल - सिनसनाटी में गोलीबारी

अमेरिका के सिनसनाटी (Cincinnati) में रविवार को की गई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.

सिनसनाटी में गोलीबारी
सिनसनाटी में गोलीबारी

By

Published : Jul 5, 2021, 5:13 PM IST

सिनसनाटी (अमेरिका) : अमेरिका के सिनसनाटी (Cincinnati) में रविवार को की गई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. लेफ्टिनेंट कर्नल लीजा डेविस ने संवाददाताओं से कहा कि गोलीबारी की घटना रविवार रात को स्मेल पार्क इलाके में हुई. मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरे शख्स ने एक अस्पताल में दम तोड़ा.

पुलिस ने कहा कि गोली लगने से घायल हुए तीन अन्य लोगों को अस्पताल ले जाया गया है. दो लोग मामूली रूप से जख्मी हैं जबकि तीसरे व्यक्ति की हालत गंभीर है. व्यस्त पार्क में आतिशबाजी छुड़ाने के बीच गोलीबारी की घटना हुई.

ये भी पढ़ें -अमेरिका : ढही इमारत के बचे हुए हिस्से को किया गया ध्वस्त, रेस्क्यू ऑपरेशन में मिलेगी मदद

अम्बेर ग्रे ने 'डब्ल्यूएक्सआईएक्स-टीवी' से कहा कि जब गोलीबारी की घटना हुई तब वह अपने बेटे के साथ पार्क में थीं. उन्होंने कहा, 'हमने गोली चलने की आवाज़ सुनी.. चीखें सुनी और हमने देखा कि सब भाग रहे थे और चीख रहे थे.' उन्होंने कहा कि वह भी अपने बच्चे के साथ अपनी कार की ओर भागीं.

डेविस ने कहा कि गोलीबारी के वक्त 400-500 किशोर पार्क में थे. डेविस ने कहा कि पुलिस के पास संदिग्ध के बारे में तत्काल कोई सूचना नहीं है और अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि गोलीबारी बिना वजह की गई थी या किसी को निशाना बनाकर की गई थी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details