दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

उत्तरी मिशिगन में विमान हादसे में दो लोगों की मौत

हादसे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड हादसे की जांच कर रहे हैं.

उत्तरी मिशिगन में विमान हादसे में दो लोगों की मौत
उत्तरी मिशिगन में विमान हादसे में दो लोगों की मौत

By

Published : Nov 16, 2021, 10:17 AM IST

बोयेन सिटी: अमेरिका के उत्तरी मिशिगन में एक विमान दुर्घटना में पायलट और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई. पिछले तीन दिन में इस इलाके में हुआ यह दूसरा विमान हादसा है.

पुलिस ने सोमवार को बताया कि पायलट केनेथ डेनियल यॉट (61) और 21 वर्षीय यात्री कोर्बिन डेनिस केनेडी, चार्लेवोइक्स काउंटी की मेलरोज़ टाउनशिप में जंगली इलाके में 'बीचक्राफ्ट किंग एयर' विमान में सोमवार दोपहर को मृत मिले.

उन्होंने बताया कि हादसे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड हादसे की जांच कर रहे हैं. एफएए के एक बयान के अनुसार, मिशिगन के बीवर द्वीप पर शनिवार को हुए विमान हादसे में भी चार लोग मारे गए थे.

पीटीआई-भाषा

ABOUT THE AUTHOR

...view details