लापोर्ते (अमेरिका) : टेक्सास के ला पोर्ते (La Porte of Texas) में एक संयंत्र से आज (मंगलवार) शाम रसायन का रिसाव (chemical spillage) होने के बाद दो लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
कंपनी ल्योंडेल बेसल के प्रवक्ता चेवेलियर ग्रे ने बताया कि शाम सात बजकर 35 मिनट पर ला पोर्ते परिसर में स्थित संयंत्र में एसेटिक एसिड का रिसाव (acetic acid leak) हुआ था. शहर के आपदा मोचक बल के अधिकारी मंगलवार रात को घटनास्थल पर मौजूद थे.
ग्रे ने बताया कि दो लोग 'गंभीर रूप से घायल' हुए थे और चार अन्य जल गए, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कंपनी ने कहा कि वह आपदा मोचक बलों के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है ताकि सभी कर्मचारियों की स्थिति पता रहे.
पढ़ें-राे पड़े अधिकारी, कहा- दंगाइयों ने नस्लवादी टिप्पणियां कीं, लगाए देशद्रोह के आरोप