बोइस (अमेरिका) : अमेरिका के बोइस शहर में सोमवार को एक मॉल में हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और एक पुलिस अधिकारी समेत चार लोग घायल हुए हैं. संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है.
अधिकारियों ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पुलिस अधिकारियों की संदिग्ध हमलावर के साथ मुठभेड़ भी हुई. मॉल के अधिकतर हिस्से को खाली करा लिया गया है, लेकिन अब भी पुलिस वहां पीड़ितों की तलाश कर रही है.