वाशिंगटन : अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना के सबसे बड़े शहर शेलॉर्ट में एक ब्लॉक पार्टी के दौरान गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए.
अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शहर के पुलिस विभाग के हवाले से कहा, 'कई शूटर्स ने भीड़ पर दर्जनों बार गोलीबारी की है.'
पुलिस के अनुसार, 12 घायलों में से सात पार्टी में गोलीबारी के दौरान हुए, जबकि पांच अन्य वाहनों की चपेट में आकर घायल हो गए.
पढ़ें -मिनियापोलिस : गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत, 11 लोग घायल
बता दें कि इससे पहले अमेरिका के मिनिपोलिस शहर में भी गोलीबारी की एक घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 11 अन्य लोग घायल हो गए थे.