दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

संरा में म्यांमार राजदूत की हत्या की साजिश में दो गिरफ्तार - Two arrested for plotting assassination of Myanmar's Ambassador to UN

म्यांमार से दो नागरिकों को इस आरोप में गिरफ्तार किया गया है. कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में म्यांमार के राजदूत क्यॉ मोई तुन को उन्हें करने और उनकी हत्या करने की साजिश रची थी.

राजदूत क्यॉ मोई तुन
राजदूत क्यॉ मोई तुन

By

Published : Aug 7, 2021, 7:35 PM IST

व्हाइट प्लेन्स :म्यांमार के दो नागरिकों को इस आरोप में गिरफ्तार किया गया है कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में म्यांमार के राजदूत क्यॉ मोई तुन को रास्ते से हटाने के लिए उन्हें घायल करने और उनकी हत्या करने की साजिश रची. राजदूत ने इस वर्ष की शुरुआत में सत्ता में काबिज होने वाले सैन्य जुंटा का विरोध किया था.

अमेरिकी अटॉर्नी ऑडरे स्ट्रॉस ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि फ्यो हेइन तुत और ये हेइन जॉ ने म्यांमार के राजदूत को गंभीर रूप से घायल करने या उनकी हत्या करने की साजिश रची और इस हमले को अमेरिका में ही अंजाम दिया जाना था.

अधिकारियों ने बताया कि व्हाइट प्लेन्स संघीय अदालत में जमा दस्तावेजों के मुताबिक म्यांमार की सेना को हथियार बेचने वाले थाईलैंड के हथियारों के सौदागर ने इन दोनों को राजदूत को नुकसान पहुंचाने का काम दिया था.ताकि राजदूत पद से हट जाए.

यदि राजदूत पद से फिर भी नहीं हटते तो उन्हें जान से मारने की साजिश रची गई थी. उल्लेखनीय है कि म्यांमार की सेना ने इस वर्ष फरवरी में असैन्य सरकार का तख्ता पलट कर दिया था.

इसे भी पढ़े-अमेरिका ने भारत को दी टीकों की सिर्फ 75 लाख खुराक, सहायता बढ़ाने की जरूरत : कृष्णमूर्ति

म्यांमार के मान्यता प्राप्त संयुक्त राष्ट्र के राजदूत क्यॉ मोई तुन ने असैन्य नेता आंग सान सू ची को पदच्युत किए जाने का कड़ा विरोध किया था और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से सख्त से सख्त कार्रवाई करने तथा लोकतंत्र की बहाली की मांग की गई थी . म्यांमार की सेना ने मोई तुन को पद से हटाने का प्रयास किया था. लेकिन राजनयिकों को मान्यता देने वाली 193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा ने ऐसी मांग पर कोई कदम नहीं उठाया. दो आपराधिक शिकायतों के मुताबिक तुन को मोई चुप कराने या उनकी हत्या करने की साजिश को वेस्टचस्टर काउंटी में अंजाम दिया जाना था.

दोनों आरोपियों पर विदेशी अधिकारी पर हिंसक हमले की साजिश रचने का आरोप है और इसमें अधिकतम पांच साल की कैद की सजा का प्रावधान है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details