व्हाइट प्लेन्स :म्यांमार के दो नागरिकों को इस आरोप में गिरफ्तार किया गया है कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में म्यांमार के राजदूत क्यॉ मोई तुन को रास्ते से हटाने के लिए उन्हें घायल करने और उनकी हत्या करने की साजिश रची. राजदूत ने इस वर्ष की शुरुआत में सत्ता में काबिज होने वाले सैन्य जुंटा का विरोध किया था.
अमेरिकी अटॉर्नी ऑडरे स्ट्रॉस ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि फ्यो हेइन तुत और ये हेइन जॉ ने म्यांमार के राजदूत को गंभीर रूप से घायल करने या उनकी हत्या करने की साजिश रची और इस हमले को अमेरिका में ही अंजाम दिया जाना था.
अधिकारियों ने बताया कि व्हाइट प्लेन्स संघीय अदालत में जमा दस्तावेजों के मुताबिक म्यांमार की सेना को हथियार बेचने वाले थाईलैंड के हथियारों के सौदागर ने इन दोनों को राजदूत को नुकसान पहुंचाने का काम दिया था.ताकि राजदूत पद से हट जाए.
यदि राजदूत पद से फिर भी नहीं हटते तो उन्हें जान से मारने की साजिश रची गई थी. उल्लेखनीय है कि म्यांमार की सेना ने इस वर्ष फरवरी में असैन्य सरकार का तख्ता पलट कर दिया था.