दिल्ली

delhi

US कैपिटोल हिंसा : डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट स्थाई रूप से बंद

By

Published : Jan 9, 2021, 7:18 AM IST

यूएस कैपिटोल में हुई हिंसा के बाद ट्विटर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट को स्थाई रूप से बंद कर दिया है.

डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप

वॉशिंगटन: यूएस कैपिटोल में हुई भीषण हिंसा के बाद से ही ट्विटर, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आड़े हाथों लेते हुए उनके अकाउंट कुछ घंटों के लिए बंद करने की घोषणा की थी. हालांकि, शुक्रवार को फेसबुक ने ट्रंप के अकाउंट को अनिश्चितकाल तक बंद करने का ऐलान किया और अब ट्विटर ने भी ट्रंप के अकाउंट को स्थाई रूप से बंद कर दिया है.

इस मसले पर ट्विटर की ओर से कहा गया है कि डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट से हाल के ट्वीट्स और उनके संदर्भों की करीब से समीक्षा के बाद हमने उनके अकाउंट को स्थाई रूप से सस्पेंड करने का फैसला किया है. ट्विटर की ओर से यह भी कहा गया कि हमने हिंसा के संदर्भ में बुधवार को ही यह स्पष्ट कर दिया था कि नियमों के उल्लंघन पर इस तरह की कार्रवाई की जा सकती है.

माइक्रोब्लॉगिंग साइट के मुताबिक, वह अपनी नीतियों और उन्हें लागू करने के लिए पारदर्शी बनी रहेगी.

पढ़ें :US बवाल : ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम ने ट्रंप का अकाउंट किया लॉक

बता दें कि अकाउंट सस्पेंड होने से पहले ट्रंप के 88.7 मिलियन के करीब फॉलोअर्स थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details