दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Twitter के CEO जैक डोर्सी ने अपना पहला ट्वीट 29 लाख डॉलर में किया नीलाम - वैल्युएबल्स बाय सेंट

'वैल्युएबल्स बाय सेंट' नामक डिजिटल मंच पर इस ट्वीट की नीलामी की गई और ब्रिज ओरेकल के सीईओ सीना एस्तावि ने इसे खरीदा.

जैक डोर्सी
जैक डोर्सी

By

Published : Mar 23, 2021, 11:13 AM IST

सैन फ्रांसिस्को : ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोर्सी ने अपने पहले ट्वीट का डिजिटल संस्करण 29 लाख अमेरिकी डॉलर में बेचा है. इससे दो सप्ताह पहले उन्होंने अपनी पोस्ट की डिजिटल नीलामी करने की घोषणा की थी.

मार्च 2006 में किए गए ट्वीट में डोर्सी ने लिखा था, जस्ट सेटिंग अप माय ट्विटर.

पढ़ें-अफगान विदेश मंत्री मोहम्मद हनीफ से एस जयशंकर की मुलाकात

‘वैल्युएबल्स बाय सेंट’ नामक डिजिटल मंच पर इस ट्वीट की नीलामी की गई और ब्रिज ओरेकल के सीईओ सीना एस्तावि ने इसे खरीदा. डिजिटल मंच ने इसकी जानकारी दी.

डोर्सी ने इस महीने ट्वीट कर बताया था कि नीलामी से हुई कमाई को बिटकॉइन में बदला जाएगा और गैर लाभकारी संस्था ‘गिव डायरेक्टलीज अफ्रीका रेस्पोंस’ को दिया जाएगा.

पढ़ें-तहव्वुर राणा प्रत्यर्पण मामले में बाइडेन प्रशासन ने अमेरिकी कोर्ट से की अहम अपील

यह परमार्थ संस्था कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित अफ्रीकी परिवारों की वित्तीय सहायता के लिए काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details