दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ट्विटर के CEO का अकाउंट हुआ हैक, आपत्तिजनक ट्वीट किए गए - twitter ceo jack

ट्वीटर के मुख्य अधिकारी जैक डोर्सी का अकाउंट हैक हो गया है. हैकर ने इन ट्वीट के जरिए जैक पर नस्ली टिप्पणी की और उनके मुख्यालय में बम होने की अफवाह भी उड़ाई. पढ़ें पूरी खबर...

ट्विटर के CEO जैक डोर्सी

By

Published : Aug 31, 2019, 4:57 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 11:37 PM IST

सैन फ्रांसिस्को: ट्विटर ने बताया कि उसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोर्सी का अकाउंट हैक हो गया, जिससे कई आपत्तिजनक ट्वीट किए गए हैं.

हैकर ने इन ट्वीट के जरिए जैक पर नस्ली टिप्पणी की और उनके मुख्यालय में बम होने की अफवाह भी उड़ाई. अकाउंट हैक होने का पता चलने के बाद ये ट्वीट डिलीट कर दिए गए.

कुछ ट्वीट में #चकलिंगस्क्वैड लिखा हुआ था.ऐसा माना जा रहा है कि यह हैकर्स का एक समूह है. हैकर समूह ने नाजी जर्मनी के समर्थन में भी ट्वीट किए.

पढ़ें:ट्रंप ने अंतरिक्ष कमान का शुभारंभ किया, चीन और रूस जैसे देशों को स्पेश में देगा चुनौती

ट्विटर के एक प्रवक्ता ने कहा, ' हम जानते हैं कि जैक डोर्सी का अकाउंट हैक हुआ है और हम इसकी जांच कर रहे हैं.'

इसके बाद कुछ ट्विटर यूजर ने ट्वीट करके सवाल किए कि दो प्रकार से सत्यापन का तरीका ट्विटर के सह-संस्थापक का अकाउंट सुरक्षित क्यों नहीं रख पाया. उन्होंने चिंता जताई कि यह सेवा अपने प्रमुख का अकाउंट भी सुरक्षित नहीं रख पाई.

Last Updated : Sep 28, 2019, 11:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details