न्यूयॉर्क : ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का हैंडल स्थाई तौर पर बंद करने के कंपनी के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि यह 'खतरनाक परंपरा है' और दिखाता है कि कंपनी अपने मंच पर 'स्वस्थ और साफ संवाद को बढ़ावा देने में' असफल रही है. कंपनी के फैसले के बाद बुधवार को सिलसिलेवार ट्वीट के जरिए सीईओ डोर्सी ने यह प्रतिक्रिया दी.
ट्विटर ने शुक्रवार को कहा कि 'हिंसा और भड़कने के खतरे के मद्देनजर' ट्रंप को ट्विटर से स्थाई रूप से हटा दिया गया है. गौरतलब है कि इससे पहले अमेरिकी संसद भवन पर ट्रंप के समर्थकों के हमले में चार असैन्य नागरिकों और एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी. राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा 20 जनवरी को जो बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होने की घोषणा ट्विटर पर किए जाने के बाद कैलिफोर्निया की मीडिया कंपनी ने अभूतपूर्व कदम उठाते हुए उनके हैंडल को स्थाई रूप से बंद कर दिया है.
ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने दी सफाई