वॉशिंगटन : डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन के बेटे के कथित भ्रष्टाचार से जुड़ा समाचार साझा करने के कारण ट्विटर ने ह्वाइट हाउस की प्रेस सचिव कायली मैकनेनी के निजी अकाउंट को 'लॉक' कर दिया है.
राष्ट्रपति ट्रंप तथा उनके अभियान की ओर से आरोप लगाया गया कि ट्विटर ने यह कदम न्यूयार्क पोस्ट की एक खबर मैकनेनी द्वारा साझा करने के चलते उठाया है, जिसमें आरोप लगाया गया था कि बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन ने यूक्रेन की एक कंपनी के बोर्ड के सदस्य के रूप में भुगतान पाने के लिए अपने पिता के ओहदे का फायदा उठाया, जो तब उप राष्ट्रपति थे और खासतौर पर यूक्रेन तथा रूस संबंधी मामलों के प्रभारी थे.
ट्रंप अभियान की ओर से ट्वीट किया गया, ट्विटर ने ह्वाइट हाउस की प्रेस सचिव कायली मैकनेनी के निजी अकाउंट पर इसलिए लॉक कर दिया, क्योंकि उन्होंने ऐसा समाचार साझा किया था जो डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों को पसंद नहीं आया.
अगर किसी का ट्विटर एकाउंट लॉक किया जाता है जो उसके फीचर सीमित कर दिए जाते हैं.
आयोवा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, मैकनेनी का अकाउंट बंद कर दिया गया. वह ह्वाइट हाउस की प्रेस सचिव हैं. चूंकि वह सच बता रही थीं, इसलिए उन्होंने उनका अकाउंट बंद कर दिया. देखते हैं कि अब क्या होता है.