दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका इसी हफ्ते 161 भारतीयों को लौटाएगा, अवैध तरीके से देश में घुसे थे - अमेरिकी पंजाबी संघ

गैर कानूनी तरीके से अमेरिका में प्रवेश करने वाले 161 भारतीय नागरिकों को वापस भारत भेजने की अमेरिकी प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने वाले ज्यादातर लोग मेक्सिको से लगी दक्षिणी सीमा से दाखिल हुए हैं.

etvbharat
प्रतिकात्मक चित्र

By

Published : May 18, 2020, 11:54 AM IST

वाशिंगटन : अमेरिका इस सप्ताह 161 भारतीय नागरिकों को वापस भेजेगा. इनमें से अधिकतर गैर कानूनी तरीके से मेक्सिको से लगी दक्षिणी सीमा से देश में दाखिल हुए थे.विशेष विमान में उन्हें पंजाब के अमृतसर ले जाया जाएगा.

उत्तर अमेरिकी पंजाबी संघ (एनएपीए) के कार्यकारी निदेशक सतनाम सिंह चहल के अनुसार, इनमें सबसे अधिक 76 लोग हरियाणा के हैं. इसके बाद पंजाब के 56, गुजरात के 12, उत्तर प्रदेश के पांच, महाराष्ट्र के चार, केरल, तेलंगाना और तमिलनाडु के दो-दो और आंध्र प्रदेश तथा गोवा के एक-एक व्यक्ति हैं.

उन्होंने बताया कि ये लोग अमेरिका की 95 जेलों में बंद 1,739 भारतीयों में शामिल हैं. इन लोगों को अवैध तरीक से अमेरिका में प्रवेश की कोशिश करते हुए, आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन या आईसीई द्वारा गिरफ्तार किया गया था.

आईसीई की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका ने 2018 में 611 और 2019 में 1,616 भारतीयों को वापस भेजा था.

एनएपीए ने बताया कि 161 लोगों में तीन महिलाएं हैं और हरियाणा का 19 वर्षीय एक किशोर भी है.

चहल ने कहा, 'अमेरिकी जेलों में बंद अन्य भारतीय नागरिकों के साथ आगे क्या होगा, इसकी कोई जानकारी नहीं है.'

हिरासत में लिए गए अधिकतर लोगों ने शरण मांगी थी और दावा किया था कि उन्होंने अपने देश में हिंसा या उत्पीड़न का सामना किया है.

अमेरिकी न्यायाधीश हालांकि पिछले कई वर्षों से उनकी याचिका खारिज कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस : चीन की भूमिका संदेहास्पद, डब्लूएचओ की बैठक में जांच पर जोर रहेगा !

वर्षों से उनके साथ काम कर रहे चहल ने आरोप लगाया कि उत्तर भारत, विशेष रूप से पंजाब में मानव तस्करों और अधिकारियों की साठगांठ है, जो युवाओं को अपने घर छोड़ने और अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने के लिए उकसाते रहते हैं. ये दलाल और एजेंट एक व्यक्ति से करीब 30 -35 लाख रुपये लेते हैं.

बयान में चहल ने पंजाब और केंद्र सरकार से इन अवैध एजेंटों के खिलाफ कदम उठाने की अपील भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details