वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तेहरान को चेतावनी दी है कि यदि ईरान या ईरान समर्थित समूह इराक में अमेरिकी बलों या प्रतिष्ठानों पर हमला करते हैं, तो वह अमेरिका की ओर से कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें.
गौरतलब है कि अमेरिकी हमले में ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की बगदाद हवाई अड्डे के बाहर मौत के बाद से अमेरिका और ईरान में तनाव बढ़ गया है.
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्हें खुफिया जानकारी मिली है कि ईरान हवाई हमले की योजना बना रहा है. हालांकि, उन्होंने इस संबंध में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी.
पढ़ें :अमेरिका-ईरान तनाव: बकाया भुगतान नहीं होने से राइस एसोसिएशन ने ईरान को चावल निर्यात रोका
ईरान पहले भी इराक में अमेरिकी बल और उसके ठिकानों पर हमले कर चुका है. इससे पहले ट्रंप ने ट्वीट किया था, 'जानकारी के अनुसार ईरान या उनके समर्थक इराक में अमेरिकी बलों या उनके प्रतिष्ठानों पर हमला करने की योजना बना रहे हैं. अगर ऐसा हुआ तो ईरान को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी.'