वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप ने सोमवार को कहा कि, वे नवंबर के राष्ट्रपति चुनाव के बाद सात प्रमुख औधोगिक देशों के समूह की मेजबानी करना चाहते हैं और अभी भी रूस को आमंत्रित करना चाहते हैं, जिसे क्रीमिया से हटाए जाने के बाद जी-7 से बाहर कर दिया जाएगा.
ह्वाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा कि, 'चुनाव के कुछ समय बाद मैं ऐसा करने के लिए बहुत अधिक इच्छुक हूं.' ट्रंप ने आगे बताया कि, रविवार को उन्होंने अपने कर्मचारियों से कहा था कि, वे चुनाव के बाद शिखर सम्मेलन करेंगे, इसके साथ ही सभी को महत्वपूर्ण बैठक के बारे में सोचने के लिये अधिक समय मिलने की बात भी कही.
उन्होंने बताया कि, जून में यूरोपीय संघ जी-7 के सदस्यों की बढ़ती कोरस में शामिल हो गया है. इसके साथ ही जोर देते हुए कहा कि, रूस को वापस तह में जाने की अनुमति नहीं होनी चाहिए.