दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ट्रंप चीन के साथ निष्पक्ष और संतुलित संबंध चाहते हैं : पोम्पिओ - निष्पक्ष और संतुलित संबंध

चीन के साथ संबंधों को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो का बयान सामने आया है. पोम्पियो का कहना है कि ट्रंप चीन के साथ संतुलित संबंध रखना चाहते हैं. बता दें कोविड-19 महामारी के बाद से चीन और अमेरिका के संबंध और भी बिगड़ गए.

trump-wants-fair-and-balanced-relationship-with-china-says-pompeo
ट्रंप चीन के साथ निष्पक्ष और संतुलित संबंध चाहते हैं

By

Published : Sep 24, 2020, 5:29 PM IST

वॉशिंगटन :अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन के साथ एक निष्पक्ष और संतुलित संबंध चाहते हैं, जहां एक देश दूसरे देश के लिए अथवा अन्य देशों की आजीविका के लिए खतरा नहीं बने.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2018 में चीन के साथ व्यापार युद्ध शुरू किया, जिसके बाद दोनों देशों के बीच संबंध बिगड़ गए. ट्रंप ने चीन से व्यापार घाटे को कम करने के लिए कहा था, जो कि 2017 में 375.6 अरब अमेरिकी डॉलर था.

कोविड-19 महामारी के बाद से चीन और अमेरिका के संबंध और भी बिगड़ गए. ट्रंप बार-बार कोरोना वायरस को 'चीनी वायरस' बता रहे हैं और उनका कहना है कि चीन इस महामारी से सही तरह से नहीं निपट पाया, हालांकि चीन इस आरोप से इनकार करता रहा है.

यह भी पढ़ें :चीन पर क्यों दबाव बनाने में लगा है अमेरिका

विस्कोन्सिन स्टेट कैपिटोल में बुधवार को विस्कोन्सिन के सीनेटर रोगर रोथ के साथ चर्चा के दौरान पोम्पिओ ने कहा कि अमेरिका के पास जो भी रास्ते हैं, उसे उसका इस्तेमाल करना है और इसमें अमेरिका चीन से निष्पक्ष और परस्पर संबधों की मांग कर सकता है.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चीन के साथ एक निष्पक्ष और संतुलित संबंध चाहते हैं, जहां एक देश दूसरे देश के लिए अथवा अन्य देशों की आजीविका के लिए खतरा नहीं बने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details