वॉशिंगटन :अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन के साथ एक निष्पक्ष और संतुलित संबंध चाहते हैं, जहां एक देश दूसरे देश के लिए अथवा अन्य देशों की आजीविका के लिए खतरा नहीं बने.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2018 में चीन के साथ व्यापार युद्ध शुरू किया, जिसके बाद दोनों देशों के बीच संबंध बिगड़ गए. ट्रंप ने चीन से व्यापार घाटे को कम करने के लिए कहा था, जो कि 2017 में 375.6 अरब अमेरिकी डॉलर था.
कोविड-19 महामारी के बाद से चीन और अमेरिका के संबंध और भी बिगड़ गए. ट्रंप बार-बार कोरोना वायरस को 'चीनी वायरस' बता रहे हैं और उनका कहना है कि चीन इस महामारी से सही तरह से नहीं निपट पाया, हालांकि चीन इस आरोप से इनकार करता रहा है.