दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

डोनाल्ड ट्रंप बने पहलवान 'रॉकी', खुद ट्वीट की फोटो - खुद ट्वीट की फोटो

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने ट्वीट को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. ताजा घटनाक्रम में ट्रंप खुद की एक फोटो ट्वीट करने को लेकर चर्चा में हैं. इस फोटो में ट्रंप ने खुद को पहलवान रॉकी के रूप में पेश किया है. जानें पूरा मामला...

etvbharat
डोनाल्ड ट्रंप

By

Published : Nov 28, 2019, 7:55 AM IST

Updated : Nov 28, 2019, 10:15 AM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने फोटोशॉप की मदद से बनाई गई एक फोटो ट्वीट की है. इस फोटो में पहलवान रॉकी बालबोआ के शरीर पर ट्रंप के सिर का हिस्सा लगाया गया है, जो कि फोटोशॉप के जरिए बनाई गई है.

असल में यह तस्वीर रॉकी थर्ड के एक्टर सिल्वेस्टर स्टेलोन के कैरेक्टर की है, जो फिल्म में बॉक्सर रॉकी बाल्बोआ बने हैं.

डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीट

गौरतलब है कि सरकारी अस्पताल में उनके अचानक दौरे को लेकर मीडिया की अटकलों पर विराम लगा. इसके जवाब में ट्रम्प ने स्टालोन की 1982 की फिल्म 'रॉकी III' के पोस्टर से ली गई छवि को पोस्ट किया.

हालांकि, उन्होंने अपने पोस्ट को कोई कैप्शन नहीं दिया.

ट्रंप के इस पोस्ट पर एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने कहा, ट्रंप लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

ट्विटर उपयोगकर्ता ने ट्रंप की तस्वीर को दिया कैप्शन

एक अन्य उपयोगकर्ता ने इसकी तुलना 'सिम्पसंस' के एक सीन से की. जिसमें वह खुद को शीशे के सामने देख खुश होता है.

'सिम्पसंस' के एक सीन से की ट्रंप के ट्वीट की तुलना

एक अन्य ने बॉक्सिंग रिंग में ट्रंप और उनके प्रतिद्वंदी ने डेमोक्रेटिक सदस्य नैन्सी पैलोसी की एक तस्वीर को पोस्ट करके इसे अलग ही स्तर दे दिया.

उपयोगकर्ता ने बॉक्सिंग रिंग में शेयर की नैन्सी पैलोसी और ट्रंप की तस्वीर

हिल की रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले ट्रंप ने दिल का दौरा पड़ने की रिपोर्ट को खारिज कर दिया. उन्होंने मजाक करते हुए कहा कि डॉक्टरों, जिन्होंने मैरीलैंड के बेथेस्डा में वाल्टर रीड मेडिकल सेंटर में उनकी जांच की थी, उन्होंने उनसे कहा था कि साहब अपनी शर्ट उतारो और हमें यह भव्य छाती दिखाओ.

पढ़ें : चुनावी रैली में फिसली ट्रंप की जबान, पूर्व सांसद के लिए कहा- 'कुत्ते की तरह...'

डोनाल्ड ट्रम्प के स्वास्थ्य के बारे में अटकलों को खारिज करते हुए, ट्रम्प के चिकित्सक शॉन पी कॉनले ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रपति को सीने में दर्द नहीं हुआ था और न ही उनका कोई तत्काल इलाज किया गया.

कॉनले ने यह भी कहा कि यह साल भर के लिए एक नियोजित अंतिरिम चेकअप था, जो नियमित प्राथमिक देखभाल के तहत दिया गया.

गौरतलब है कि ट्रंप की इस अघोषित यात्रा ने अटकलों को हवा दे दी, जिससे सभी आश्चर्यचकित हो गए कि ट्रम्प एक अघोषित बीमारी या अन्य मुद्दों से ग्रस्त हैं या नहीं.

आपको बता दें इस साल फरवरी में उसी अस्पताल में पूर्ण शारीरिक जांच की गई थी, जिसके बाद उन्हें बिल्कुल स्वस्थ बताया गया.

Last Updated : Nov 28, 2019, 10:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details