वॉशिंगटन : अमेरिका ने इस्लामिक स्टेट के नेता अबू बक्र अल-बगदादी को निशाना बनाते हुए एक ऑपरेशन किया है. इस दौरान अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि बगदादी संभवतः मारा गया.इस ऑपरेशन में बगदादी को मार गिराए जाने की खबरों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट कर कहा 'अभी कुछ बहुत बड़ा हुआ है.'
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा किया गया ट्वीट मीडिया में आई खबरों के अनुसार, अमेरिकी सेना ने बगदादी को मार गिराया है.
अमेरिकी अधिकारी ने शनिवार को देर रात बताया कि सीरिया के इदलिब प्रांत में बगदादी को निशाना बनाया गया. हालांकि, अधिकारी ने यह भी कहा कि एक विस्फोट में इस्लामिक स्टेट के प्रमुख की मौत की पुष्टि अभी नहीं की गई है.
अमेरिका के एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी और इस संबंध में जानकारी रखनेवाले एक सूत्र को उद्धृत करते हुए कहा खबर प्रकाशित की गई है, लेकिन अंतिम रूप से पुष्टि होना अभी बाकी है. हालांकि, डीएनए और बायोमेट्रिक जांच पूरी हो चुकी है.
रक्षा अधिकारी को यह कहते हुए उद्धृत किया गया, 'ऐसा प्रतीत होता है कि बगदादी ने हमले के दौरान खुद को उड़ा लिया.'
रिपोर्टस के मुताबिक, सीरिया के उत्तर-पश्चिमी इदलिब प्रांत में एक विशेष ऑपरेशन में आतंकवादियों को निशाना बनाया गया था. ट्रंप द्वारा लगभग एक सप्ताह पहले इस ऑपरेशन की शुरुआत की गई थी.
इस बीच अन्य सैन्य सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) नेताओं को निशाना बनाया गया है. इस्लामिक स्टेट के नेता को सीरिया के इदलिब में अमेरिकी नेतृत्व वाली सेनाओं द्वारा मार दिया गया है.
वहीं, व्हाइट हाउस ने घोषणा की है कि राष्ट्रपति ट्रंप आज नौ बजे बड़ी घोषणा कर सकते हैं. लेकिन ट्रंप प्रशासन ने यह खुलासा नहीं किया है कि मामला विदेशी या घरेलू नीति से संबंधित है या नहीं.
पढ़ें :UN प्रमुख ने वार्ता के जरिए कश्मीर मामला सुलझाए जाने की अपील दोहराई
बता दें कि बगदादी ने खुद को खलीफा भी घोषित कर रखा था और वह सार्वजनिक तौर पर सिर्फ एक बार जुलाई 2014 में मोसुल के अल-नूरी मस्जिद में नजर आया था और इराक तथा सीरिया में इस्लामिक स्टेट के जन्म की घोषणा की थी.
इस मस्जिद पर इराकी सुरक्षाबलों ने 2017 में कब्जा कर लिया था. इस साल अप्रैल में वह पांच साल में पहली बार जिहादी संगठन द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में नजर आया था.