दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका : शीर्ष महिला सलाहकारों ने आरएनसी में की ट्रंप की सराहना

अमेरिका में तीन नवम्बर को राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहे हैं. जिसके लिए रिपब्लिकन नेशनल कंवेन्शन के तीसरे दिन शीर्ष महिला सलाहकारों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया. उन्होंने स्टेज पर महिलाओं को सशक्त बनाने और बाधाओं से दूर करने के लिए उनकी सराहना की. पढ़ें पूरी खबर...

Presidential trump
राष्ट्रपति ट्रंप

By

Published : Aug 27, 2020, 4:27 PM IST

न्यूयॉर्क :अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन की दो शीर्ष महिला सलाहकारों ने कामकाजी मांओं का समर्थन करने, उन्हें सशक्त बनाने और तमाम बाधाएं दूर करने में मदद करने के लिए ट्रंप की सराहना की है.

ट्रंप की पूर्व शीर्ष सलाहकार केल्यान कॉनवे ने कहा, 'नेतृत्वकारी भूमिका में किसी महिला का होना अब भी नया लगता है, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप के लिए ऐसा नहीं है.'

'रिपब्लिकन नेशनल कंवेन्शन' के तीसरे दिन बुधवार को कॉनवे ने कहा कि कई दशक से ट्रंप 'महिलाओं को व्यापार और सरकार में वरिष्ठ पदों पर नियुक्त कर रहे हैं. वह हम पर विश्वास करते हैं, हमसे परामर्श लेते हैं, हमारी राय का सम्मान करते हैं और इस बात पर जोर देते हैं कि हम पुरुषों के बराबर हैं.'

कॉनवे ने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि ट्रंप ने उन्हें उनका प्रचार अभियान संभालने का जिम्मा देकर विश्व राजनीति के एक बड़े अवरोध को हटाया.

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कायले मैकनी ने भी कहा कि ट्रंप ने उनकी काफी मदद की. उन्होंने एक आनुवंशिक उत्परिवर्तन के बारे में बताया, जिसकी जांच के बाद उन्हें स्तन कैंसर होने का खतरा बढ़ गया था, जिसके बाद उन्होंने 2018 में 'प्रीवेंटिव मास्टेक्टॉमी' कराने का फैसला किया था.

मैकनी ने कहा, 'बेहोशी से उठते ही मुझे सबसे पहला फोन इवांका ट्रंप का आया था. मैं जैसे ही थोड़ी और ठीक हुई तो राष्ट्रपति ट्रंप ने मुझसे हालचाल पूछने के लिए फोन किया. मैं हैरान थी कि विश्व नेता को मेरी हालत की चिंता है.'

मैकनी ने कहा कि उन्होंने अपनी बेटी (जो अब नौ माह की है) के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के साथ काम करने का निर्णय लिया.

पढ़ें -अमेरिका को अभी चार साल और ट्रम्प की जरूरत है : पेंस

उन्होंने कहा, 'मैं चाहती थी कि मेरी बेटी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका में बड़ी हो. 'प्रीवेंटीव मास्टेक्टॉमी' कराने का फैसला सबसे मुश्किल था. मैंने वह फैसला लिया, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप जो मेरी बेटी और हमारे बच्चों का भविष्य सुरक्षित बनाएंगे उनका समर्थन करने का निर्णय लेना एकदम आसान था.'

ट्रंप के बेटे एरिक ट्रंप की पत्नी लारा ने भी महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए राष्ट्रपति द्वारा उठाए कदमों की सराहना की और कहा कि उन्होंने 'ट्रंप ऑर्गनाइजेशन' में कई महिला अधिकारियों को काम करते देखा है. वहां केवल काम मायने रखता है आपका महिला या पुरुष होना नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details