दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पद छोड़ने के बाद सरकारी गोपनीय दस्तावेज अपने साथ ले गए थे ट्रंप: अमेरिकी अभिलेखागार

देश के राष्ट्रीय अभिलेखागार और दस्तावेज प्रशासन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी की पिछले महीने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मार-आ-लागो स्थित निवास पर पाए गए व्हाइट हाउस के दस्तावेजों के 15 डिब्बों में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारी थी. एजेंसी ने कहा कि न्याय मंत्रालय को इस मामले से अवगत करा दिया गया है.

Trump took secret government documents with him
सरकारी गोपनीय दस्तावेज अपने साथ ले गए थे ट्रंप

By

Published : Feb 19, 2022, 3:18 PM IST

वाशिंगटन: देश के राष्ट्रीय अभिलेखागार और दस्तावेज प्रशासन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी की पिछले महीने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मार-आ-लागो स्थित निवास पर पाए गए व्हाइट हाउस के दस्तावेजों के 15 डिब्बों में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारी थी. एजेंसी ने कहा कि न्याय मंत्रालय को इस मामले से अवगत करा दिया गया है. निगरानी और सुधार पर प्रतिनिधि सभा की समिति को नौ फरवरी को लिखे गए एक पत्र के जवाब में राष्ट्रीय अभिलेखागार ने उन खबरों की पुष्टि की जिसमें कहा जा रहा था कि ट्रंप, जनवरी 2021 में पद छोड़ने के बाद अपने साथ सरकारी दस्तावेज फ्लोरिडा ले गए थे.

यह भी पढ़ें-यूक्रेन-रूस विवाद : चीन ने अमेरिका पर साधा निशाना, कहा- मिन्स्क एग्रीमेंट के तहत हो समाधान

इसके बाद प्रतिनिधि सभा के सदस्यों ने एक जांच शुरू की थी और राष्ट्रीय अभिलेखागार ने कथित तौर पर न्याय मंत्रालय से इस मामले को देखने को कहा. इस विषय में न्याय मंत्रालय और संघीय जांच एजेंसी ने अभी तक कुछ नहीं कहा है.

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details