वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप महामारी के कारण पिछले कुछ महीनों से ठंडे पड़े अपने चुनाव अभियान को फिर से गति देने जा रहे हैं.
ट्रंप शनिवार को टुल्सा में एक रैली को संबोधित करने जा रहे हैं जिसमें उनके हजारों कट्टर समर्थक शामिल होंगे. ट्रंप की यह रैली ओक्लाहोमा के टुल्सा में होगी.
अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के बाद इस रैली को सबसे बड़े इंडोर कार्यक्रमों में से एक के तौर पर देखा जा रहा है.
कई राज्यों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों और स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों के विरोध के बीच ट्रंप की इस रैली का कार्यक्रम तय किया गया है. इस कार्यक्रम के विरोधियों के भी वहां जुटने की उम्मीद है.
ट्रंप की आखिरी रैली को तीन महीने से ज्यादा का समय हो चुका है.
देश में दो मार्च को बेरोजगारी दर 3.5 प्रतिशत थी और उस समय अमेरिका में कोरोना वायरस के अनुमानित मामले महज 91 थे. ट्रंप ने घोषणा की थी, 'हमारा देश पहले से कहीं ज्यादा मजबूत है.'
हालात अब बदले हुए हैं. नवीनतम मासिक रिपोर्ट के मुताबिक बेरोजगारी दर अब 13.3 प्रतिशत है. वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में तो अमेरिका ने सबको पीछे छोड़ दिया जहां अब तक करीब 22 लाख मामले सामने आ चुके हैं.
अमेरिका में एक लाख 19 हजार से ज्यादा लोगों की जान इस महामारी से जा चुकी है.
जॉर्ज फ्लॉयड और अन्य अफ्रीकी अमेरिकियों की मौत के बाद अल्पसंख्यकों के साथ व्यवहार को लेकर आपराधिक न्याय प्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं और देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं. महज एक चौथाई अमेरिकियों का कहना है कि देश सही दिशा में बढ़ रहा है.
ट्रंप जानते हैं कि दांव पर क्या लगा है और ऐसे में वह अपने खास तरह के प्रचार अभियान के साथ वापसी को लेकर संकल्पित हैं.
पढ़ें-चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने अपने पड़ोस में दुष्ट रवैये का प्रदर्शन किया : अमेरिका
उन्होंने उन शिकायतों को खारिज कर दिया कि बंद परिसर में होने वाली इस रैली से कोरोना वायरस के प्रसार का जोखिम है और कहा कि यह और कुछ नहीं सिर्फ राजनीति है.
ट्रंप ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि टुल्सा में भारी भीड़ और कतारें अभी से नजर आ रही हैं. मेरा प्रचार अभियान अभी शुरू भी नहीं हुआ है. यह शनिवार रात को ओक्लाहोमा में शुरू होगा.
ट्रंप के दौरे के दौरान उनके विरोधियों और समर्थकों के बीच झड़प की आशंका भी है. अधिकारियों को टुल्सा में एक लाख से ज्यादा लोगों के जुटने की उम्मीद है.
ट्रंप बीओके सेंटर के अंदर और बाहर बने एक मंच से भी भाषण देंगे. उन्हें सुनने वालों में यहां के अलावा पेन्सिल्वेनिया, उत्तरी कैरोलिना और फ्लोरिडा जैसे राज्यों के मतदाता भी होंगे जहां उन्हें कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है.
रिपब्लिकन रणनीतिकार एलेक्स कोनेंट ने कहा कि यह रैली राष्ट्रपति को कुछ मुश्किल भरे महीनों के बाद एक बार फिर अपने चुनाव अभियान को नए सिरे से तैयार करने में मदद करेगी.
पढ़ें- भारत सहित छह देशों पर अब साइबर हमले का खतरा
कोनेंट ने कहा कि टुल्सा रैली उस अभियान को कुछ गति देने का प्रयास है जो अभी कहीं जाता नजर नहीं आ रहा. जब आप चुनाव की तरफ देखते हैं और फिर कैलेंडर पर नजर डालते हैं तब आपको अहसास होता है कि उन्हें चुनावों को सही दिशा देने के लिये कुछ करना होगा.
उन्होंने कहा कि टुल्सा में होने वाली रैली से यह तय करने में मदद मिलेगी कि आने वाले महीनों में इन अभियानों की क्या भूमिका रहेगी.
इसकी सफलता ट्रंप के लिए इसे उन राज्यों में ले जाने का आधार तैयार करेगी जो राष्ट्रपति चुनावों में निर्णायक होंगे.
टुल्सा में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच रैली में आने वालों को मास्क और सैनेटाइजर दिये जाने की बात कही जा रही है लेकिन अभियान से जुड़े लोगों को कहना है कि इनके इस्तेमाल की जरूरत नहीं है. रैली में हिस्सा लेने वालों के तापमान की भी जांच की जाएगी.