दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना वायरस : अमेरिका में आपातकाल की हो सकती है घोषणा - राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्र्ंप

कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर सकते हैं.

डोनाल्ड ट्र्ंप
डोनाल्ड ट्र्ंप

By

Published : Mar 13, 2020, 11:23 PM IST

वाशिंगटन : चीन के वुहान शहर से फैलना शुरू हुआ कोरोना वायरस अब महामारी का रूप ले चुका है. अब तक दुनिया के लगभग 118 देश इसके प्रकोप में आ चुके हैं. इस वायरस से निपटने के लिए अमेरिका ने कमर कसते हुए राष्ट्रीय आपातकाल घोषित करने की तैयारी कर ली है.

बताया जा रहा कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आपातकाल का एलान कर सकते हैं.

दुनिया भर में अब तक कोरोना वायरस के कारण 1 लाख 38 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि पांच हजार से अधिक लोगों को मौत हो चुकी है.

पढ़ें- कोरोना वायरस से संबंधित जानकारियां साझा करने वाली पहल का हिस्सा है भारत

विश्व स्वास्थ्य संगठन कोरोना वायरस को पहली ही महामारी घोषित कर चुका है. डब्लयूएचओ ने कहा है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए केवल अलग रहना और भीड़भाड़ से दूर रहने से कोई लाभ नहीं होने वाला. इसको रोकने के लिए हर मुमकिन कदम उठाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details