वॉशिंगटन :एक ओर जहां राष्ट्रपति चुनाव के लिए केवल एक माह का समय बचा है वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का इस सप्ताह काफी व्यस्त शेड्यूल था, लेकिन इस बीच कोरोना वायरस के संक्रमण ने उनके घर दस्तक दे दी. ट्विटर पर जारी किए गए 18 सेकंड के वीडियो में ट्रंप ने अपनी चुप्पी को तोड़ते हुए कहा कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. प्रेस सचिव कायले मैकनेनी ने एक बयान में कहा कि चिकित्सा विशेषज्ञों ने ट्रंप को अगले कुछ दिनों के लिए वाल्टर रीड में ही रहकर राष्ट्रपति कार्यालय का काम करने की सिफारिश की है.
ट्रंप ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वह और उनकी पत्नी मेलानिया कोविड टेस्ट में पॉजिटिव आए हैं. ट्रंप ने शुक्रवार (स्थानीय समय) पर ये पुष्टि की कि वह अपने इलाज के लिए अगले कुछ दिनों तक वाल्टर रीड अस्पताल में भर्ती रहेंगे. ट्रंप को शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया और प्रायोगिक कोविड 19 उपचार दिया गया, इस बीच उन्होंने कहा कि वह कुशल हैं.
ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया वीडियो
अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में ट्रंप ने कहा कि मैं जबरदस्त समर्थन के लिए सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं वाल्टर रीड अस्पताल जा रहा हूं. मुझे लगता है कि मैं बहुत अच्छा कर रहा हूं, लेकिन हम यह सुनिश्चित करने जा रहे हैं कि चीजें ठीक हो जाएं. फर्स्ट लेडी बहुत अच्छा कर रही है.
अस्पताल में ही रहकर काम करेंगे
ह्वाइट हाउस के प्रेस सचिव कायले मैकनी ने कहा था कि सावधानी बरतनी बहुत जरूरी है. ट्रंप राष्ट्रपति कार्यालय से हटकर अगले कुछ दिनों के लिए अस्पताल में ही रहकर काम करेंगे. इससे पहले शुक्रवार को संक्रमण के अनुबंध के बाद ट्रंप को थका हुआ बताया गया था.
विशेषज्ञों की टीम रख रही है नजर
ह्वाइट हाउस के एक फिजिशियन शॉन कॉनले ने एक आधिकारिक नोट में कहा था कि इस (शुक्रवार) दोपहर तक राष्ट्रपति की जांच विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा किया जा रहा है और साथ में हम राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी से सिफारिश करेंगे कि कुछ दिन वे आराम करें, अगले कुछ कदम उनके लिए खास हैं.