दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका : अगले कुछ दिनों के लिए सैन्य अस्पताल में भर्ती हुए ट्रंप - Test report positive

कोरोना वायरस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप को अपने चपेट में ले लिया. ट्रंप ने शुक्रवार को ये पुष्टि की कि वह अगले कुछ दिनों तक वाल्टर रीड अस्पताल में भर्ती होकर उपचार करवायेंगे.

Trump
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

By

Published : Oct 3, 2020, 10:46 AM IST

वॉशिंगटन :एक ओर जहां राष्ट्रपति चुनाव के लिए केवल एक माह का समय बचा है वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का इस सप्ताह काफी व्यस्त शेड्यूल था, लेकिन इस बीच कोरोना वायरस के संक्रमण ने उनके घर दस्तक दे दी. ट्विटर पर जारी किए गए 18 सेकंड के वीडियो में ट्रंप ने अपनी चुप्पी को तोड़ते हुए कहा कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. प्रेस सचिव कायले मैकनेनी ने एक बयान में कहा कि चिकित्सा विशेषज्ञों ने ट्रंप को अगले कुछ दिनों के लिए वाल्टर रीड में ही रहकर राष्ट्रपति कार्यालय का काम करने की सिफारिश की है.

ट्रंप ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वह और उनकी पत्नी मेलानिया कोविड टेस्ट में पॉजिटिव आए हैं. ट्रंप ने शुक्रवार (स्थानीय समय) पर ये पुष्टि की कि वह अपने इलाज के लिए अगले कुछ दिनों तक वाल्टर रीड अस्पताल में भर्ती रहेंगे. ट्रंप को शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया और प्रायोगिक कोविड 19 उपचार दिया गया, इस बीच उन्होंने कहा कि वह कुशल हैं.

ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया वीडियो
अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में ट्रंप ने कहा कि मैं जबरदस्त समर्थन के लिए सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं वाल्टर रीड अस्पताल जा रहा हूं. मुझे लगता है कि मैं बहुत अच्छा कर रहा हूं, लेकिन हम यह सुनिश्चित करने जा रहे हैं कि चीजें ठीक हो जाएं. फर्स्ट लेडी बहुत अच्छा कर रही है.

अस्पताल में ही रहकर काम करेंगे
ह्वाइट हाउस के प्रेस सचिव कायले मैकनी ने कहा था कि सावधानी बरतनी बहुत जरूरी है. ट्रंप राष्ट्रपति कार्यालय से हटकर अगले कुछ दिनों के लिए अस्पताल में ही रहकर काम करेंगे. इससे पहले शुक्रवार को संक्रमण के अनुबंध के बाद ट्रंप को थका हुआ बताया गया था.

विशेषज्ञों की टीम रख रही है नजर
ह्वाइट हाउस के एक फिजिशियन शॉन कॉनले ने एक आधिकारिक नोट में कहा था कि इस (शुक्रवार) दोपहर तक राष्ट्रपति की जांच विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा किया जा रहा है और साथ में हम राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी से सिफारिश करेंगे कि कुछ दिन वे आराम करें, अगले कुछ कदम उनके लिए खास हैं.

बताए गये ये लक्षण
कॉनले के अनुसार, ट्रंप को एहतियात के तौर पर रीजेरॉन के पॉलीक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल की आठ ग्राम खुराक दी गई थी. उन्होंने आगे कहा कि फर्स्ट लेडी को हल्की खांसी और सिरदर्द था और बाकी परिवार ठीक है.

पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव : यहां जानें, क्या है मेल-इन वोटिंग

अभियान अस्थायी रूप से स्थगित
इससे पहले शुक्रवार को ट्रंप के अभियान प्रबंधक बिल स्टीफन ने सूचित किया था कि राष्ट्रपति के पहले के सभी अभियान अस्थायी रूप से स्थगित कर दिए जाएंगे या आभासी प्रारूप में स्थानांतरित कर दिए जाएंगे.

जांच रिपोर्ट पॉजिटिव
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह और फर्स्ट लेडी मेलानिया कोरोना संक्रमित पाए गए है. ट्रंप ने ट्वीट करके यह जानकारी दी. ट्रंप ने ट्वीट में लिखा कि आज रात मेरी और मेलानिया की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हम अपनी क्वॉरन्टीन और रिकवरी प्रक्रिया जल्द शुरू करेंगे.

पढ़ें:जो बाइडेन और उनकी पत्नी की कोविड-19 जांच रिपोर्ट आई निगेटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details