वॉशिंगटन :अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इंटरनेट कंपनियों को संरक्षण देने वाले उस कानून के खिलाफ वीटो के इस्तेमाल की धमकी दी है, जो कंपनियों को उनके यूजर द्वारा पोस्ट की गई सामग्री के लिए जवाबदेह बनाने से बचाता है.
ट्रंप ने ट्वीट कर 1996 कम्युनिकेशंस डीसेंसी एक्ट की धारा 230 पर निशाना साधा. यदि किसी व्यक्ति को लगता है कि किसी सोशल मीडिया मंच पर की गई किसी पोस्ट के कारण उसके साथ कुछ गलत हुआ है, तो वह इस धारा के कारण सोशल मीडिया कंपनी के खिलाफ मुकदमा नहीं कर सकता.
ट्रंप ने धारा 230 को राष्ट्रीय सुरक्षा एवं चुनाव की अखंडता के लिए गंभीर खतरा बताया.