दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना वायरस से बचने के लिए मलेरिया की दवा ले रहा हूं : ट्रंप - trump taking malaria medicine

कोरोना वायरस संकट से पूरी दुनिया जूझ रही है और अमेरिका इससे सबसे ज्यादा प्रभावित है. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह कोरोना वायरस से बचने के लिए मलेरिया की दवा खा रहे हैं.

ETV BHARAT
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

By

Published : May 19, 2020, 1:16 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से बचने के लिए मलेरिया की दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन ले रहे हैं.

ट्रंप ने ह्वाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, 'मैं करीब डेढ़ सप्ताह से यह (हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन) ले रहा हूं.' साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं है.

अमेरिका में पिछले तीन महीने में इस महामारी से 90,000 से अधिक लोग मारे गए हैं.

ट्रंप ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने अपने चिकित्सकों से सलाह ली थी, लेकिन ह्वाइट हाउस के चिकित्सक ने इस पर कोई खास जोर नहीं दिया.

उन्होंने कहा, 'ह्वाइट हाउस के चिकित्सक ने दवा लेने की सलाह नहीं दी. मैंने उनसे पूछा था कि उनका इस बारे में क्या विचार है? उन्होंने कहा कि क्या मैं दवा लेना चाहता हूं. मैंने कहा, हां मैं दवा लेना चाहता हूं.'

ट्रंप: चीन में भूकंप, 4 की मौत, 24 घायल

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'मैं रोज एक गोली लेता हूं. कुछ समय बाद मैं इसे लेना बंद कर दूंगा. मैं चाहता हूं कि इसका इलाज मिले या इसका टीका बने और यह एक दिन जरूर होगा. मुझे लगता है कि बहुत जल्द ऐसा होगा.'

ट्रंप के दवा लेने की जानकारी देने के कुछ देर बाद ही ह्वाइट हाउस के डॉक्टर सीन पी. कॉनले ने कहा कि राष्ट्रपति एकदम स्वस्थ हैं और उनमें कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details