वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर सुझाव दिया है कि इस साल नवंबर महीने में होने वाला राष्ट्रपति चुनाव टाला जा सकता है. उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में लिखा है कि पोस्टल बैलेट से होने वाले चुनाव में गड़बड़ी की आशंका है.
अमेरिका में टल सकता है राष्ट्रपति चुनाव, ट्रंप ने दिया सुझाव - trump suggests to postpone us president election
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर सुझाव दिया है कि इस साल नवंबर महीने में होने वाला राष्ट्रपति चुनाव टाला जा सकता है. उन्होंने कहा कि वैश्विक पोस्टल वोटिंग से 2020 का चुनाव इतिहास का सबसे ज्यादा गलत और धोखाधड़ी वाला होगा. यह अमेरिका के लिए बहुत शर्मनाक होगा.
अमेरिका में टल सकता है राष्ट्रपति चुनाव
ट्रंप ने कहा कि वैश्विक पोस्टल वोटिंग पहले से ही एक आपदा साबित हो रही है. डेमोक्रिटिव पार्टी पोस्टल वोटिंग का पक्षधर है, यह जानते हुए भी कि इस चुनावी प्रक्रिया में विदेशी हस्तक्षेप आसानी से हो सकता है. चुनाव में विदेश हस्तक्षेप की बात करता है.
उन्होंने कहा कि चुनाव में देरी तब तक करें जब तक लोग ठीक से, सुरक्षित और सुरक्षित रूप से मतदान कर सकें. उन्होंने आगे कहा कि कोरोना वायरस कई देशों में तेजी से फैल रहा है.
Last Updated : Jul 30, 2020, 9:28 PM IST
TAGGED:
us president election