दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चुनाव परिणाम के बीच कोर्ट पहुंचे ट्रंप, मतगणना रोकने और रिकाउंटिंग की अपील

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तीन राज्यों में हो रही मतगणना को लेकर असंतोष जताते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. ट्रंप ने कोर्ट में रिकाउंटिंग और मतगणना रोके जाने की अपील की है. पढ़ें विस्तार से....

चुनावी नतीजे को लेकर किया मुकदमा
चुनावी नतीजे को लेकर किया मुकदमा

By

Published : Nov 5, 2020, 9:36 AM IST

Updated : Nov 5, 2020, 10:43 AM IST

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टीम ने तीन राज्यों पेंसिल्वेनिया, मिशिगन और जॉर्जिया में चुनावी नतीजों को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. अमेरिका में चुनावी नतीजों से राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप असंतुष्ट नजर आ रहे है. ट्रंप की टीम ने तीन राज्‍यों में चुनावी नतीजों को चुनौती दी है.

अभी भी अमेरिका के कई राज्‍यों में मतगणना जारी है. उसकी टीम अब इस बात को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटा रही है. ट्रंप की टीम ने तीन राज्‍यों में चुनावी नतीजों को चुनौती है.

यह भी पढ़ें-बाइडेन को 243 और ट्रंप को 214 एलेक्टोरल वोट, फिलोडेल्फिया में विरोध प्रदर्शन

उन्होंने बुधवार को कहा था कि 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में अमेरिकी जनता के साथ धोखा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वह नतीजों को चुनौती देने के लिए अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. उन्होंने ह्वाइट हाउस में अपने समर्थकों और परिवार को संबोधित करने के दौरान यह टिप्पणी की.

यह भी पढ़ें-मिशिगन में जीत के बाद बहुमत के करीब बाइडेन, ट्रंप का धांधली का आरोप

Last Updated : Nov 5, 2020, 10:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details