दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ट्रंप ने धन जारी करने वाले अस्थाई विधेयक पर किए हस्ताक्षर - अस्थाई विधेयक

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सरकार के कामकाज के लिए धन जारी करने वाले अस्थायी विधेयक पर हस्ताक्षर किए हैं.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

By

Published : Oct 1, 2020, 6:29 PM IST

वॉशिंगटन: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 11 दिसंबर तक सरकार को धन जारी करने के लिए एक विधेयक पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे बृहस्पतिवार को नए वित्त वर्ष शुरू होने पर सरकार के कामकाज बंद होने की आशंका खत्म हो गई है.

मिनेसोटा में चुनाव प्रचार से लौटने के तुरंत बाद गुरुवार सुबह ट्रंप ने बिल पर हस्ताक्षर किए, जो उनके हस्ताक्षर होते ही कानून में तब्दील हो गया.

सीनेट में इस बिल को भारी मतों से पारित किये जाने के बाद बुधवार को इसे राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा गया था.

यह भी पढ़ें- बाइडेन की प्रचार मुहिम ने की हिंदू अमेरिकियों से सहयोग की अपील

इस कानून के अंतर्गत धन जारी होने से 11 दिसंबर तक सरकार के कामकाज चलते रहेंगे. इस विधेयक को 84 के मुकाबले 100 मतों से पारित किया गया. सदन ने पिछले हफ्ते विधेयक पारित किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details