सेन फ्रांसिस्को : अमेरिका के उत्तर पश्चिमी हिस्से में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने और मौत का आंकड़ा 12 पहुंचने के बाद अमेरिकी संसद ने इस विषाणु से लड़ने के लिए 8.3 अरब डॉलर का आपातकालीन 'व्यय विधेयक' पारित किया है.
प्रतिनिधि सभा से इस विधेयक के पारित हो जाने के एक दिन बाद सीनेट में दोनों दलों ने इसे पूरी तरह समर्थन दिया है. ऐसे में अब यह विधेयक तुरंत राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हस्ताक्षर के लिए व्हाइट हाउस भेजा जा सकता है.
डेमोक्रेट सीनेटर पेट्रिक लीह ने कहा, 'अमेरिकी नागरिक अपने नेतृत्व की ओर ताक रहे हैं. वह इस बात का आश्वसन चाहते हैं कि सरकार उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा का जिम्मे के लिए तैयार रहे.'
यह राशि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रारंभ में अनुरोध की गई 2.5 अरब डॉलर की राशि से काफी ज्यादा है. हालांकि, ट्रंप ने बाद में कहा था कि वह इससे अधिक राशि स्वीकार करने को तैयार हैं.