वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सैन्य सहायक के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद कहा कि वह हर दिन कोरोना की जांच कराएंगे. ट्रंप का एक सैन्य सहायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. राष्ट्रपति ने बताया कि उनका उसके साथ काफी कम संपर्क था.
ट्रंप ने व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय में पत्रकारों से कहा कि मेरा इस व्यक्ति के साथ बहुत कम निजी संपर्क था. मैं जानता हूं कि वह कौन है. अच्छा व्यक्ति है, लेकिन मेरा उनसे बहुत कम संपर्क था. देश के उपराष्ट्रपति माइक पेंस का उनके साथ बहुत कम संपर्क था, लेकिन माइक और मेरी जांच की गई. हम दोनों की जांच की गई.
ट्रंप ने सवालों के जवाब में कहा कि उनकी, उपराष्ट्रपति और व्हाइट हाउस के अन्य कर्मियों की कोरोना वायरस के लिए हर दिन जांच की जाएगी.
उन्होंने कहा कि मैंने अभी जांच कराई. मैंने कल और आज जांच कराई थी तथा जांच में संक्रमित नहीं पाया गया. माइक ने अभी जांच कराई और वह संक्रमित नहीं पाए गए.
इस बीच, ट्रंप ने कहा कि चीन से दुनियाभर में जानलेवा संक्रामक रोग का फैलना या तो चीन की भयंकर गलती थी या फिर वे इसे रोकने में असमर्थ रहे.