दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका की तालिबान के साथ बेहद अच्छी बातचीत जारी: ट्रंप - अमेरिका के राष्ट्रपति ने मीजिडा से बातचीत की

अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि तालिबान के साथ हमारी अच्छी बातचीत जारी है. अफगानिस्तान सरकार के साथ भी बातचीत अच्छी चल रही है. पढ़ें पूरी खबर....

अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप( फाइल फोटो0

By

Published : Aug 19, 2019, 12:01 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 12:15 PM IST

वॉशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता के लिए तालिबान के साथ शांति समझौते पर बातचीत में प्रगति की सराहना की. उन्होंने कहा कि तालिबान और अफगान सरकार दोनों के साथ वार्ता अच्छी चल रही है.

ट्रंप ने न्यूजर्सी में रविवार को संवाददाताओं से कहा, तालिबान के साथ हमारी अच्छी बातचीत जारी है. अफगानिस्तान सरकार के साथ भी बातचीत अच्छी चल रही है.

एएनआई.

अमेरिका को तालिबान के साथ शांति समझौते की उम्मीद है, जिसके बाद वह अपने सैनिकों को अफगानिस्तान से वापस बुलाना शुरू कर देगा.

अमेरिका, अफगानिस्तान में अपना दखल बंद करना चाहता है,जहां वह अभी तक एक खरब डॉलर खर्च कर चुका है.

ट्रंप राष्ट्रपति पद पर अपने कार्यकाल की शुरुआत में ही स्पष्ट कर चुके हैं कि वे अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को वापस बुलाना चाहते हैं.

पढ़ेंःश्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए UNPA और DNA के बीच बैठक, गठजोड़ पर नहीं बनी बात

विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका और तालिबान के बीच किसी समझौते मात्र से अफगानिस्तान में शांति नहीं आएगी बल्कि तालिबान को अमेरिका समर्थित अफगानिस्तान की सरकार से साथ भी बातचीत कर कोई सहमति बनानी होगी.

Last Updated : Sep 27, 2019, 12:15 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details