वाशिंग्टन : ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी में लिंकन मेमोरियल में अपने 4 जुलाई को 'सैल्यूट टू अमेरिका' समारोह के दौरान अपने एक घंटे के भाषण में एक गलती की, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिए गए भाषण में गलती के लिए ट्रंप ने टेलीप्रॉम्पटर को जिम्मेदार ठहराया है.
दरअसल, लिंकन मेमोरियल से अपने संबोधन में ट्रंप ने अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम के दौरान एक एयरपोर्ट पर कब्जा करने की बात कही और 1775 स्वतंत्रता संग्राम का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा था कि हमारी सेना ने बवाई हमला किया कर एयरपोर्ट पर कब्जा किया था.
इतना ही नहीं ट्रंप ने फोर्ट मैकहेनरी की लड़ाई को भी स्वतंत्रता संग्राम से जोड़ दिया जबकि हकीकत यह है कि यह लड़ाई स्वतंत्रता संग्राम के बाद हुई थी.