वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने उन अटकलों को खारिज कर दिया है कि उत्तर कोरिया एक लंबी दूरी के परमाणु परीक्षण की योजना बना रहा है. प्योंगयांग ने दोनों देशों के बीच रुकी हुई परमाणु वार्ता के बीच अमेरिका को 'क्रिसमस का तोहफा' देने की धमकी दी थी.
इसपर ट्रंप का कहना है कि उत्तर कोरिया से अमेरिका 'किसी भी क्रिसमस उपहार' से निपटेगा लेगा.
सैन्य नेताओं के साथ क्रिसमस की पूर्व संध्या पर फोन करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए, ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका 'उपहार' को संभाल लेगा और 'बहुत सफलतापूर्वक' इससे निपटने में सक्षम होगा.