दिल्ली

delhi

By

Published : Dec 25, 2019, 10:09 AM IST

Updated : Dec 25, 2019, 12:49 PM IST

ETV Bharat / international

'क्रिसमस का तोहफा' : ट्रंप बोले - उम्मीद है उ. कोरिया मिसाइल टेस्ट का तोहफा नहीं देगा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने उन अटकलों को खारिज कर दिया है कि उत्तर कोरिया एक लंबी दूरी के परमाणु परीक्षण की योजना बना रहा है. प्योंगयांग ने दोनों देशों के बीच रुकी हुई परमाणु वार्ता के बीच अमेरिका को 'क्रिसमस का तोहफा' देने की धमकी दी थी. जानें विस्तार से...

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने उन अटकलों को खारिज कर दिया है कि उत्तर कोरिया एक लंबी दूरी के परमाणु परीक्षण की योजना बना रहा है. प्योंगयांग ने दोनों देशों के बीच रुकी हुई परमाणु वार्ता के बीच अमेरिका को 'क्रिसमस का तोहफा' देने की धमकी दी थी.

इसपर ट्रंप का कहना है कि उत्तर कोरिया से अमेरिका 'किसी भी क्रिसमस उपहार' से निपटेगा लेगा.

सैन्य नेताओं के साथ क्रिसमस की पूर्व संध्या पर फोन करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए, ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका 'उपहार' को संभाल लेगा और 'बहुत सफलतापूर्वक' इससे निपटने में सक्षम होगा.

इसे भी पढ़ें- अमेरिका ने अफगान तालिबान के साथ वार्ता फिर से शुरू की : ट्रंप

ट्रंप ने हल्के अंदाज में कहा, 'मुझे फूलदान मिल सकता है, मुझे उससे एक अच्छा उपहार मिल सकता है. तुम नहीं जानते. तुम कभी नहीं जान सकते.'

बता दें कि उत्तर कोरिया लगभग दो वर्षों से कोई भी लंबी दूरी की मिसाइल का परीक्षण नहीं किया है.

Last Updated : Dec 25, 2019, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details