दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिकी राजनीति के इतिहास में बाइडेन सबसे खराब उम्मीदवार : ट्रंप - राष्‍ट्रपति चुनाव प्रचार के बीच डोनाल्‍ड ट्रंप

अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनाव प्रचार के बीच डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपने प्रतिद्वंदी जो बाइडेन पर तीखा न‍िशाना साधा है. ट्रंप ने कहा क‍ि जो बाइडेन इतिहास के सबसे खराब उम्‍मीदवार हैं और उनकी जीत को लेकर चीन लालाय‍ित है.

us presidential politics
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

By

Published : Oct 14, 2020, 8:01 PM IST

वॉशिंगटन:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के अपने प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन को 'अमेरिका के इतिहास में सबसे खराब उम्मीदवार' करार दिया और इसके लिए डेमोक्रेटिक नेता की हालिया कुछ गलतियों का उल्लेख किया.

रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप (74) और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बाइडेन (77) के बीच कड़ी टक्कर है. राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए तीन नवंबर को मतदान होगा.

ट्रंप ने मंगलवार को पेन्सिलवेनिया में अपने समर्थकों के बीच कहा कि मैं अमेरिकी राष्ट्रपति की राजनीति के इतिहास में सबसे खराब उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ रहा हूं और आप जानते हैं कि वह क्या करते हैं? इससे मुझ पर अधिक दबाव पड़ता है. क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि अगर आप इस तरह के व्यक्ति से हार जाएं?

ट्रंप ने याद दिलाया कि हाल ही में कैसे बाइडेन अपने भाषण के बीच में ही राष्ट्रपति पद के पूर्व रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी का नाम भूल गए.

पढ़ें: पोम्पिओ ने चीन के हिरासत में हांगकांग के 12 नागरिकों का बचाव किया

राष्ट्रपति ने कहा कि यह अविश्वसनीय है. यह कितनी खराब बात है. यह बहुत ही शर्मनाक है. अगर वह जीतते हैं तो चरम वामपंथी देश चलाएंगे. वह देश नहीं चलाएंगे. चरम वामपंथी सत्ता हथिया लेंगे. ट्रंप ने कहा कि हम जीत कर ह्वाइट हाउस में चार साल और रहेंगे.

उन्होंने कहा कि यह चुनाव एक सरल विकल्प है. यदि बाइडेन जीत जाते हैं, तो चीन जीत जाएगा. ऐसे सभी अन्य देश जीत जाएंगे. सब हमें नुकसान पहुंचाएंगे. यदि हम जीतते हैं, तो आप जीतते हैं, पेंसिल्वेनिया जीतता है और अमेरिका जीतता है. बहुत ही सीधी बात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details