वाशिंगटनः डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बेटो ओ'राउरके ने एल पासो में हुई घटना के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जिम्मेदार ठहराया है. बता दें कि इस घटना में 20 लोगों की मृत्यु हो गई थी.
ओ'राउरके ने अपने बयान में कहा कि, पिछले तीन वर्षों में हर एक वर्ष में घृणा के अपराधों में वृद्धि हुई है. यह ऐसे राष्ट्रपति के शासनकाल में हुआ जो मेक्सिको के नागरिकों को बलात्कारी और अपराधी बुलाते थे.
आपको बता दें कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और टेक्सास के पूर्व सांसद बेटो ओ'राउरके एल पासो के रहने वाले हैं. एल पासो में हुई घटना से वह काफी प्रभावित दिखे. उन्होंने कहा कि, राष्ट्रपति ट्रंप नस्लवादी हैं और वह अमेरिका में नस्लवाद फैला रहे हैं.
उन्होंने कहा कि बंदूक कानूनों को बदलने की जरूरत है. साथ ही यह भी कहा कि नफरत का सामना करने और निपटना बेहद महत्वपूर्ण है.