दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इराक से और अमेरिकी सैनिक वापस बुलाने की योजना बना रहे हैं ट्रंप - अमेरिकी सैनिक वापस बुलाने की योजना

इराक में अमेरिका के 5,000 से अधिक सैनिक हैं. जिसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनावों के मध्येनजर इराक से सैनिक वापस बुलाने की तैयारी कर रहे हैं.

US President Donald Trump
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

By

Published : Sep 9, 2020, 2:33 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन इराक से और सैनिक वापस बुलाए जाने की बुधवार को घोषणा कर सकता है.

प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम उजागर ना करने की शर्त पर बताया कि आने वाले दिनों में अफगानिस्तान से भी और सैनिकों की वापसी की योजना बनाई जा रही है.

यह घोषणाएं ऐसे समय पर की जा रही हैं, जब ट्रंप ने दूसरी बार देश का राष्ट्रपति बनने की अपनी उम्मीदवारी पेश की है और वह यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने बीते चार साल के कार्यकाल में अपने वादे पूरे किए हैं.

इराक में अमेरिका के 5,000 से अधिक सैनिक हैं.

पढ़ें -पेंटागन के नेता ठेकेदारों को 'खुश' रखने के लिए युद्ध लड़ते है : ट्रंप

गौरतलब है कि तीन नवंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होगा और रिपब्लिकन पार्टी की ओर से मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रत्याशी हैं जो दोबारा निर्वाचित होने का प्रयास कर रहे हैं और उनका मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व उप राष्ट्रपति जो बाइडेन से है. अब तक हुए सर्वेक्षण में बाइडेन आगे चल रहे हैं, लेकिन गत दो हफ्तों में ट्रंप तेजी से इस अंतर को पाटते नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details