दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ट्रंप ने किया लॉकडाउन का विरोध, कहा- इलाज समस्या से बदतर न हो - US President Donald Trump

कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि लॉकडाउन से राज्यों को बड़े पैमाने पर क्षति पहुंची है. अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में अपने हजारों समर्थकों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा हमें याद रखना होगा कि मैंने एकदम शुरुआत में ही यह बात कही थी. निदान समस्या से बदतर नहीं हो सकता है.

ट्रम्प ने किया बेमियादी लॉकडाउन का विरोध
ट्रम्प ने किया बेमियादी लॉकडाउन का विरोध

By

Published : Oct 13, 2020, 3:09 PM IST

वॉशिंगटन : कोरेाना वायरस महामारी की समस्या से निजात पाने के लिए बेमियादी लॉकडाउन लागू करने की वकालत करने वालों का पुरजोर विरोध करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि इलाज, समस्या से बदतर नहीं होना चाहिए.

कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि लॉकडाउन से राज्यों को बड़े पैमाने पर क्षति पहुंची है. अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में अपने हजारों समर्थकों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा हमें याद रखना होगा कि मैंने एकदम शुरुआत में ही यह बात कही थी. निदान समस्या से बदतर नहीं हो सकता है. ट्रंप एक अक्टूबर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और उन्हें सैन्य अस्पताल में तीन रात एवं चार दिन के लिये भर्ती कराया गया था. इसके बाद उन्हें मजबूरन अपनी चुनावी रैलियों से विश्राम लेना पड़ा था. ह्वाइट हाउस के चिकित्सकों ने अब उन्हें चुनावी रैली करने के लिये मंजूरी दे दी है.

ट्रंप ने कहा कि डेमोक्रेट के शासन वाले राज्यों में लॉकडाउन के कारण व्यापक क्षति हुयी है, जहां उन्होंने लॉकडाउन लागू किया है और पूरी तहर सील कर दिया है. आने वाले दिनों में चुनावी अभियान को और तेज करने के संभावनाओं के बीच 74 साल के ट्रंप ने अपने समर्थकों से कहा कि कोविड-19 से संक्रमित होने से, पहले की अपेक्षा वह अब तरो ताजा महसूस कर रहे हैं. राष्ट्रपति ने अमेरिकी नागरिकों से आग्रह किया कि वह बाहर आएं और अपना काम करें. ट्रंप ने दावा किया कि उनकी नीतियों ने लाखों लोगों की जान बचायी है.

पढ़ें: ट्रंप ने किया इम्यून होने का दावा, ट्विटर ने छिपाई पोस्ट

उन्होंने कहा यह चीन की गलती है, उन्होंने ऐसा होने दिया उन्होंने इसे चीन से बाहर जाने दिया, लेकिन करीब 22 लाख लोगों की जान गई होगी, इसे याद रखें, इसे जरूर याद रखें. यह एक ऐसा तथ्य है, जिसके बारे में वह बात करना पसंद नहीं करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details