दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पेरिस जलवायु समझौते का उद्देश्य अमेरिकी अर्थव्यस्था को बर्बाद करना: ट्रंप - Paris climate deal

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जी-20 सम्मेलन में बोलते हुए कहा कि पेरिस जलवायु समझौते को लेकर मैंने अपना पक्ष रख दिया है. उन्होंने कहा कि यह अमेरिका के लिए काफी नुकसानदेह है. वहीं, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बाइडेन ने इसका समर्थन किया है.

Trump opposed paris climate deal
ट्रंप ने किया विरोध

By

Published : Nov 23, 2020, 7:56 AM IST

वाशिंगटन:अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक डिजिटल सम्मेलन में पेरिस जलवायु समझौते का विरोध करते हुए वैश्विक नेताओं से कहा कि इस समझौते को धरती को बचाने के लिये नहीं बल्कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने के लिये तैयार किया गया है.

अमेरिका के लिए बताया नुकसानदेह

सऊदी अरब द्वारा आयोजित जी-20 सम्मेलन में व्हाइट हाउस से भेजे गए वीडियो बयान में ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी कामगारों की रक्षा के लिये मैंने अमेरिका को अन्यायपूर्ण और पक्षपाती पेरिस जलवायु समझौते से बाहर निकाल लिया था. यह अमेरिका के लिये बेहद नुकसानदायक था. धरती को बचाने के विषय पर दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों के बीच चर्चा के दौरान ट्रंप ने ये टिप्पणियां कीं.

पढ़ें:बिडेन-हैरिस की जीत से अमेरिका की पेरिस जलवायु समझौते में हो सकती है वापसी

बाइडेन ने किया समर्थन

पेरिस जलवायु समझौते का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि इस समझौते का मकसद पर्यावरण को बचाना नहीं बल्कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था को बर्बाद करना है. वहीं, ट्रंप से उलट अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन कह चुके हैं कि वह इस समझौते में अमेरिका को दोबारा शामिल करेंगे, जिसे आकार देने में पांच साल पहले उन्होंने मदद की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details