दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

उत्साहित ट्रंप बोले- 70 लाख लोग भारत में करेंगे मेरा स्वागत, मोदी ने दिया ऐसा जवाब - डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही भारत दौरे पर

डोनाल्ड ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत आने वाले हैं. वह गुजरात का दौरा भी करेंगे. उन्होंने अपने भारत दौरे को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि उनका स्वागत 50 से 70 लाख भारतीय करेंगे. आइए जानते हैं आखिर ट्रंप ने ऐसा क्यों कहा...

trump-on-india-visit
अपने भारत दौरे को लेकर ट्रंप ने दी यह प्रतिक्रिया

By

Published : Feb 12, 2020, 7:43 AM IST

Updated : Mar 1, 2020, 1:22 AM IST

नई दिल्ली/ वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी भारत यात्रा को लेकर प्रतिक्रिया दी है. अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में अपने कार्यक्रम को लेकर ट्रंप ने कहा, 'मैं भारत जा रहा हूं. पीएम मोदी ने कहा है कि हमारे पास लाखों और लाखों लोग होंगे.'

ट्रंप ने कहा, 'मुझे लगता है कि एयरपोर्ट से नए स्टेडियम तक 50 से 70 लाख लोग आएंगे. पीएम मोदी मेरे एक मित्र हैं, वह एक महान सज्जन हैं और मैं भारत जाने के लिए उत्सुक हूं. इसलिए हम महीने के अंत में जा रहे हैं.'

पीएम ने किया ट्वीट
ट्रंप की यात्रा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया है. पीएम ने कहा, 'भारत और अमेरिका लोकतंत्र और बहुलवाद के लिए प्रतिबद्धता साझा करते हैं. हमारे देश व्यापक रूप से कई मुद्दों पर सहयोग कर रहे है. हमारे राष्ट्रों के बीच मजबूत दोस्ती न केवल हमारे नागरिकों के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए अच्छी तरह से उभर रही है.'

पीएम का ट्वीट

पीएम ने आगे कहा, 'बेहद खुशी हुई कि @POTUS @realDonaldTrump और @FLOTUS 24 और 25 फरवरी को भारत का दौरा करेंगे. भारत हमारे सम्मानित अतिथियों का यादगार स्वागत करेगा. यह यात्रा एक बहुत ही खास है और भारत-अमेरिका मित्रता को और मजबूत बनाने में एक लंबा रास्ता तय करेगी.'

ह्वाइट हाउस ने दी जानकारी
गौरतलब है कि ट्रंप के भारत दौरे की घोषणा ह्वाइट हाउस ने मंगलवार को की थी. अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप की यह पहली भारत यात्रा होगी.

ह्वाइट हाउस ने कहा कि सप्ताहांत में एक फोन कॉल के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी ने इस यात्रा पर सहमति व्यक्त की थी. ह्वाइट हाउस की प्रेस सचिव स्‍टेफनी ग्रिशम ने बताया कि ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप भी उनके साथ भारत जाएंगी. वे 24 और 25 फरवरी की इस दो दिवसीय यात्रा के दौरान नई दिल्ली और अहमदाबाद जाएंगे.

पढ़ें :ट्रंप ने राजनाथ सिंह और जयशंकर से मुलाकात की, भारत-अमेरिका संबंधों पर चर्चा

जानकारी के मुताबिक सप्ताहांत में फोन पर हुई बातचीत में ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहमति जताई कि यह यात्रा भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को और सुदृढ़ करेगी तथा अमेरिकी-भारतीय लोगों के बीच मजबूत एवं स्थायी संबंधों को रेखांकित करेगी.

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी 2010 और 2015 में भारत यात्रा पर आ चुके हैं.

इंडियास्पोरा के प्रमुख एम. आर. रंगास्वामी ने से कहा, 'द्विपक्षीय व्यापार के मुद्दों को हल करने और अमेरिका-भारत के बीच सहयोग को रेखांकित करने के मद्देनजर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप सही समय पर भारत जा रहे हैं.'

बता दें, ट्रंप का भारत दौरा भारत-रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करेगा और लोगों के बीच मजबूत और स्थाई बंधन को उजागर करेगा.

अमेरिकी-भारत रणनीतिक एवं भागीदारी मंच के प्रमुख मुकेश अघी ने कहा, 'क्षेत्र को यह संदेश देना जरूरी है कि भारत एक महत्वपूर्ण भागीदार है और राष्ट्रपति इसकी कद्र करते हैं.'

गौरतलब है कि ट्रंप की यात्रा की पुष्टि अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू द्वारा परिचय पत्र प्रस्तुत करने के बाद हुई है.

Last Updated : Mar 1, 2020, 1:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details