नई दिल्ली/ वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी भारत यात्रा को लेकर प्रतिक्रिया दी है. अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में अपने कार्यक्रम को लेकर ट्रंप ने कहा, 'मैं भारत जा रहा हूं. पीएम मोदी ने कहा है कि हमारे पास लाखों और लाखों लोग होंगे.'
ट्रंप ने कहा, 'मुझे लगता है कि एयरपोर्ट से नए स्टेडियम तक 50 से 70 लाख लोग आएंगे. पीएम मोदी मेरे एक मित्र हैं, वह एक महान सज्जन हैं और मैं भारत जाने के लिए उत्सुक हूं. इसलिए हम महीने के अंत में जा रहे हैं.'
पीएम ने किया ट्वीट
ट्रंप की यात्रा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया है. पीएम ने कहा, 'भारत और अमेरिका लोकतंत्र और बहुलवाद के लिए प्रतिबद्धता साझा करते हैं. हमारे देश व्यापक रूप से कई मुद्दों पर सहयोग कर रहे है. हमारे राष्ट्रों के बीच मजबूत दोस्ती न केवल हमारे नागरिकों के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए अच्छी तरह से उभर रही है.'
पीएम ने आगे कहा, 'बेहद खुशी हुई कि @POTUS @realDonaldTrump और @FLOTUS 24 और 25 फरवरी को भारत का दौरा करेंगे. भारत हमारे सम्मानित अतिथियों का यादगार स्वागत करेगा. यह यात्रा एक बहुत ही खास है और भारत-अमेरिका मित्रता को और मजबूत बनाने में एक लंबा रास्ता तय करेगी.'
ह्वाइट हाउस ने दी जानकारी
गौरतलब है कि ट्रंप के भारत दौरे की घोषणा ह्वाइट हाउस ने मंगलवार को की थी. अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप की यह पहली भारत यात्रा होगी.
ह्वाइट हाउस ने कहा कि सप्ताहांत में एक फोन कॉल के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी ने इस यात्रा पर सहमति व्यक्त की थी. ह्वाइट हाउस की प्रेस सचिव स्टेफनी ग्रिशम ने बताया कि ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप भी उनके साथ भारत जाएंगी. वे 24 और 25 फरवरी की इस दो दिवसीय यात्रा के दौरान नई दिल्ली और अहमदाबाद जाएंगे.