न्यूयॉर्कः संयुक्त राष्ट्र के शिखर सम्मेलन के दौरान 16 साल की ग्रेटा थनबर्ग के भाषण से दुनिया भर में हड़कंप मच गया. इसके बाद स्पीच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया. इसी को लेकर अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लड़की के भाषण का मजाक उड़ाया.
गौरतलब है कि अपने भावुक भाषण में दुनिया भर के नेताओं को लताड़ लगाई है. उसने नेताओं पर क्लाइमेट एक्शन पर कार्रवाई न करके अपनी पीढ़ी को धोखा देने का आरोप लगाया है.
ग्रेटा थुनबर्ग ने चार बार 'तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई' शब्दों को दोहराया.
भावुक भाषण से नेताओं को फटकारा
ग्रेटा ने कहा, आपने अपने खोखले शब्दों से हमारा बचपन, हमारे सपने छीने. हालांकि मैं अब भी भाग्यशाली हूं. लेकिन लोग झेल रहे हैं, मर रहे हैं, पूरा इको सिस्टम बर्बाद हो रहा है.
ट्रंप ने किया ट्वीट
इसे लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने बच्ची के भाषण के कुछ घंटों के बाद उसकी स्पीच की एक क्लिप के साथ ट्वीट भी किया.
ट्रंप ने ट्वीट में लिखा, वह बेहद खुशहाल युवा लड़की नजर आ रही है, जो उज्जवल और अद्भुत भविष्य की तलाश में है, देख कर अच्छा लगा.
एस्पर्गर सिंड्रोम से ग्रस्त बच्ची
16 साल की ट्रोल हुई यह बच्ची एस्पर्गर सिंड्रोम से ग्रस्त है.