वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर तीन नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन की जीत होती है, तो अमेरिका दिवालिया हो सकता है. उन्होंने कहा कि बाइडेन के चुने जाने के बाद अमेरिका दुनिया में हंसी का पात्र बन सकता है.
ट्रंप ने कहा कि बाइडेन ने जो नीतियां प्रस्तावित की हैं, वे देश के लिए ठीक नहीं है. व्हाइट हाउस में गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि आज हमने देखा कि जो बाइडेन महामारी का राजनीतिकरण करना जारी रखे हुए हैं और दिखा रहे हैं कि अमेरिकियों के प्रति उनमें सम्मान नहीं है.
हर चरण में वायरस के बारे में बाइडेन गलत हैं. वह वायरस को लेकर गलत थे, उन्होंने वैज्ञानिका सबूतों को नजर अंदाज किया और तथ्यों एवं सबूतों से ऊपर वाम झुकाव वाली राजनीति को रखा.
ट्रंप ने ट्वीट किया और कहा अगर जो बाइडेन कभी राष्ट्रपति बनते हैं तो पूरी दुनिया हंसेगी और अमेरिका का पूरा फायदा उठाएगी. हमारा देश दिवालिया हो सकता है.'
ट्रंप ने ट्वीट के साथ फॉक्स न्यूज का वीडियो भी साझा किया जिसमें न्यूज एंकर बाइडेन की प्रशंसा करने पर भारतीय अमेरिकी कांग्रेस सदस्य प्रमिला जयपाल की निंदा कर रही है. प्रस्तोता ने जयपाल को समाजवादी और कट्टर करार दिया.