दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

भारत व चीन में बढ़ाई जाए परीक्षण दर तो आएंगे अधिक मामले : ट्रंप - test rate in india

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है अगर भारत और चीन जैसे देशों में परीक्षण दर बढ़ा दी जाए, तो वहां कोरोना वायरस के अधिक मामले सामने आएंगे. इस दौरान उन्होंने दावा किया है कि अमेरिका में अब तक कोरोना के दो करोड़ परीक्षण हो चुके हैं.

covid 19 testing in india
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

By

Published : Jun 8, 2020, 5:55 PM IST

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत और चीन जैसे देशों में अधिक परीक्षण किए जाएं, तो वहां कोरोना वायरस के अधिक मामले सामने आएंगे. ट्रंप ने शुक्रवार को मेन स्थित प्यूरिटन मेडिकल प्रोडक्ट्स के संयंत्र में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की.

अपनी प्रारंभिक टिप्पणी में उन्होंने अमेरिका में किए गए कोरोना वायरस परीक्षणों की संख्या की बात को टाल दिया. बता दें कि अमेरिका में कोविड 19 से सबसे अधिक मौत हुईं हैं.

ट्रंप ने कहा, 'हमने अपनी परीक्षण क्षमता में बड़े पैमाने पर वृद्धि की है. हम दो करोड़ परीक्षण कर चुके हैं, जबकि जर्मनी में 40 लाख और दक्षिण कोरिया में लगभग 30 लाख परीक्षण हुए हैं...यह याद रखें कि जब आप अधिक परीक्षण करते हैं, तो आपके यहां अधिक मामले सामने आते हैं.

राष्ट्रपति ने आगे कहा, 'अगर हमारे पास ज्यादा मामले हैं और यदि हम चीन में या भारत या अन्य स्थानों पर परीक्षण करें तो मैं आपसे वादा करता हूं कि वहां और भी मामले निकलेंगे.'

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 9,887 नए मामलों और 294 मौतों की सबसे बड़ी छलांग के साथ अब कोविड-19 मामलों की कुछ संख्या 2,36,657 तक पहुंच गई है.

देश अब इटली से आगे निकल गया है, जिसने 2,34,531 मामले दर्ज किए हैं.

पढ़ें -अमेरिका : नेशनल गार्ड हटाए जाने के बाद शांतिपूर्ण हुए विरोध प्रदर्शन

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, 18,97,239 पुष्ट मामलों और 1,09,127 मौतों के साथ अमेरिका वर्तमान में दुनिया में शीर्ष पर है.

जबकि पिछले दिसंबर में चीनी शहर वुहान में इस महामारी की उत्पत्ति हुई थी, लेकिन वह दुनिया में 84,177 मामलों और 4,634 मौतों के साथ 18वें स्थान पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details