दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ट्रंप अमेरिकियों के लिए 'हमेशा विजेता' रहेंगे : ट्रंप कार्यालय - ट्रंप प्रशासन के एजेंडे को आगे बढ़ाएगा

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यालय का कहना है कि अमेरिकियों के लिए ट्रंप 'हमेशा और सदा विजेता रहेंगे. जो बाइडेन द्वारा राष्ट्रपति पद का शपथ ग्रहण से महज कुछ घंटे पहले ट्रंप अपनी पत्नी के साथ ह्वाइट हाउस को छोड़ कर पाम बीच स्थित अपने मार-ओ-लागो गोल्फ क्लब चले गए हैं.

trump
trump

By

Published : Jan 26, 2021, 5:17 PM IST

वॉशिंगटन :अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यालय का कहना है कि अमेरिकियों के लिए ट्रंप 'हमेशा और सदा विजेता रहेंगे. जो बाइडेन द्वारा राष्ट्रपति पद का शपथ ग्रहण से महज कुछ घंटे पहले ट्रंप अपनी पत्नी के साथ ह्वाइट हाउस को छोड़ कर पाम बीच स्थित आपने मार-ओ-लागो गोल्फ क्लब चले गए हैं.

मीडिया के लिए सोमवार रात को उनके कार्यालय से जारी बयान में कहा गया कि अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रंप ने आज औपचारिक रूप से पूर्व राष्ट्रपति के कार्यालय का उद्घाटन किया. ट्रंप के ह्वाइट हाउस से रवाना होने के बाद पहले आधिकारिक बयान में कहा गया कि ट्रंप हमेशा और सदा अमेरिकियों के लिए विजेता रहेंगे. बयान के मुताबिक यह कार्यालय अमेरिकी हितों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से पूर्व राष्ट्रपति के संवाद, सार्वजनिक बयान, उपस्थिति एवं आधिकारिक गतिविधियों के लिए जिम्मेदार होगा और सार्वजनिक कार्यक्रम आदि आयोजित कर ट्रंप प्रशासन के एजेंडे को आगे बढ़ाएगा.

यह भी पढ़ें-कोरोना वायरस की शुरुआत को लेकर अपुष्ट 'थ्योरी' गढ़ रहा चीन

उल्लेखनीय है कि छह जनवरी को समर्थकों को कैपिटल बिल्डिंग (अमेरिकी संसद) पर हमले के लिए भड़काने की वजह से ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया मंचों पर ट्रंप को प्रतिबंधित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details