वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फॉक्स बिजनेस नेटवर्क के साथ एक साक्षात्कार में कोष देने के दो प्रावधानों का जिक्र किया. इनमें डेमोक्रेट्स द्वारा मांगे जाने वाला राहत पैकैज भी शामिल है. उन्होंने कहा कि अतिरिक्त धन के बिना डाक सेवा के पास बड़ी संख्या में मतदाताओं के मतपत्रों को संभालने की क्षमता नहीं होगी. बकौल ट्रंपडाक विभाग के लोग कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मतदान स्थल पर जाने से बचना चाहते हैं. इस पर डेमोक्रेटिक कैंडिडेट बाइडेन ने कहा कि यही असलियत है कि ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव कराना ही नहीं चाहते.
ट्रंप ने प्रस्तोता मारिया बार्टिरोमो से कहा कि अगर हम कोई समझौता नहीं करते हैं तो इसका मतलब है कि उन्हें कोई धन नहीं मिलेगा. इसका तात्पर्य है कि वे ब्रह्मांड भर में डाक के जरिए मतदान नहीं करा सकते वह ऐसा नहीं कर सकते. ट्रंप का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब वह नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन से बढ़त हासिल करने के लिए रणनीति तलाश रहे हैं.
ट्रंप का यह बयान डेमक्रेट्स के लिए नया संदेश है कि राष्ट्रपति मतदान के अधिकार को कड़े करने का प्रयास कर रहे हैं. बाइडेन ने कहा, 'असली ट्रंप. वह चुनाव नहीं चाहते.'