वॉशिंगटन:अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल के शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया है. नॉर्वे के सांसद ने ट्रंप को इजरायल और संयुक्त अरब अमीरात के बीच ऐतिहासिक शांति समझौता कराने के लिए नामित किया है.
नार्वे के प्रोग्रेस पार्टी से सांसद और नाटो संसदीय सभा के चेयरमैन क्रिश्चियन टाइब्रिंग गजेड ने ट्रंप को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए नामित किया है. उन्होंने इजरायल और संयुक्त अरब अमीरात के बीच शांति समझौता में ट्रंप की अहम भूमिका को देखते हुए किया है.
इवनिंग स्टैंडर्ड ने बताया कि, 'दक्षिणपंथी नॉर्वेजियन राजनेता क्रिश्चियन टाइब्रिंग-गेज्डे ने नामांकन के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति के नाम को आगे रखा.' उन्होंने बताया कि, 'यह इज़राइल और संयुक्त अरब अमीरात के बीच ऐतिहासिक शांति समझौते से संबंधित है.'