दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अफगानिस्तान, इराक से अमेरिकी सैनिकों की संख्या आधी कर सकते हैं ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अफगानिस्तान में अपने सैनिकों की संख्या आधी कर सकते हैं. यह सब ट्रंप के कार्यकाल के आखिरी कुछ सप्ताह में किया जाएगा.

डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप

By

Published : Nov 17, 2020, 8:41 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन 15 जनवरी तक अफगानिस्तान में अपने सैनिकों की संख्या लगभग आधी करके 2,500 तक कर सकता है. अमेरिका के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

ट्रंप का इस साल के अंत तक सभी सैनिकों को वापस बुलाने का लक्ष्य हालांकि, फिर भी पूरा नहीं हो पाएगा. पेंटागन द्वारा इराक से भी अपने 500 से अधिक सैनिकों को वापस बुलाने और वहां भी अपने सैनिकों की संख्या 2,500 तक करने की संभावना है. यह सब ट्रंप के कार्यकाल के आखिरी कुछ सप्ताह में किया जाएगा. हालांकि, अभी तक उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडन के सामने राष्ट्रपति चुनाव में हार स्वीकार नहीं की है.

इराक में 3,000 से ज्यादा अमेरिकी सैनिक

अधिकारी ने बताया कि सेना प्रमुखों को सप्ताहांत में इसकी जानकारी दी गई और कार्यकारी आदेश तैयार किया जा रहा है. नाम उजागर ना करने की शर्त पर अधिकारी ने बताया कि अफगानिस्तान में अभी 4,500 से 5,000 और इराक में 3,000 से अधिक अमेरिकी सैनिक मौजूद हैं.

पढ़ें- ट्रंप अभियान दल ने पेनसिल्वेनिया में चुनावी संबंधी दायर मुकदमा वापस लिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details