वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कांग्रेस को बताया कि उन्होंने इंटेलिजेंस कम्युनिटी इंस्पेक्टर जनरल (आईसीआईजी) माइकल एटकिंसन को उनके पद से हटा दिया है, जिन्होंने पहली बार व्हिसलब्लोअर शिकायत के बारे में जानकारी दी थी, जो आखिरकार ट्रंप के खिलाफ महाभियोग लाने की वजह बना था.
एक समाचार एजेंसी के अनुसार, अमेरिकी मीडिया द्वारा शुक्रवार रात एक पत्र में ट्रंप ने सीनेट और सदन की खुफिया समितियों को सूचित किया कि उन्होंने एटकिंसन को उनके पद से हटा दिया है.
ट्रंप ने लिखा, 'मैं इंटेलिजेंस कम्युनिटी के इंस्पेक्टर जनरल को उनके पद से हटाने के लिए राष्ट्रपति के रूप में अपने अधिकार का इस्तेमाल कर रहा हूं, आज से 30 दिन प्रभावी के लिए प्रभावी है.'
ट्रंप ने कहा कि बतौर राष्ट्रपति उन्हें 'इंस्पेक्टर जनरल के रूप में सेवारत नियुक्तियों में पूर्ण विश्वास है. लेकिन इस इंस्पेक्टर जनरल पर से भरोसा उठ गया है.'