वॉशिंगटन/तोक्यो/सियोल :अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को एक वीडियो संदेश जारी किया जिसमें उन्होंने अपने प्रशासन द्वारा कोविड-19 का टीका जल्द विकसित किए जाने और अर्थव्यवस्था बहाल करने के लिए किए गए कार्यों को रेखांकित किया.
ट्रंप इस वीडियो संदेश के लिए फ्लोरिडा से छुट्टियों से निर्धारित समय से एक दिन पहले व्हाइट हाउस लौटे थे. ट्रंप ने करीब पांच मिनट के अपने संदेश में कहा कि कोविड-19 का टीका 'वास्तव में चिकित्सा क्षेत्र का एक अभूतपूर्व चमत्कार' है और आने वाले वर्ष में सभी के लिए टीका उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा, 'जो किया गया, हमें उसके लिए याद किया जाना चाहिए.'
व्हाइट हाउस ने हालांकि ट्रंप के जल्दी लौट आने का कोई कारण नहीं बताया, लेकिन इससे यह स्पष्ट हो गया कि ट्रंप हर साल उनके 'पाम बीच क्लब' पर होने वाली नव वर्ष की पार्टी में इस साल शामिल नहीं होंगे.
ट्रंप के साथ प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप भी व्हाइट हाउस लौट आई हैं. बतौर राष्ट्रपति ट्रंप का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है और डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडन 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालेंगे.
चिकित्सा पेशेवरों का शुक्रिया अदा किया
जापान के सम्राट नारुहितो ने नव वर्ष के अपने संदेश में कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न हुई परेशानियों का जिक्र करते हुए इससे निपटने में मदद करने के लिए चिकित्सा पेशेवरों का शुक्रिया अदा किया. सम्राट और उनकी पत्नी महारानी मसाको इस वीडियो में साथ नजर आए.