दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ट्रंप ने खारिज की चीन के साथ दूसरे चरण के व्यापार सौदे की संभावना - america china trade deal

कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद से अमेरिका और चीन के बीच संबंध लगातार खराब हो रहे हैं. इसी क्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के साथ दूसरे चरण के व्यापार सौदे की संभावना से फिलहाल इनकार कर दिया है.

trade deal
व्यापार सौदा

By

Published : Jul 11, 2020, 11:41 AM IST

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के साथ दूसरे चरण के व्यापार सौदे से फिलहाल इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस प्रकोप से निबटने के बीजिंग के तरीके के चलते दोनों देशों के बीच संबंधों को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा है.

ट्रंप ने व्यापार समझौते के बारे में पूछे जाने पर एयर फोर्स वन से शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया, 'चीन के साथ संबंध बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. मैं अभी इसके बारे में नहीं सोच रहा हूं.'

साल की शुरुआत में, ट्रंप प्रशासन ने चीन के साथ गहन बातचीत के बाद पहले चरण का बड़ा व्यापार सौदा किया था. लेकिन, कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद से वाशिंगटन और बीजिंग के बीच संबंधों में लगातार खटास आती गई. राष्ट्रपति ट्रंप कोविड-19 वैश्विक महामारी से निबटने के एशियाई महाशक्ति के तरीके पर सवाल उठाते रहे हैं.

चीन द्वारा हांग कांग में नए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को लागू करने, अमेरिकी पत्रकारों पर प्रतिबंध, उइगर मुस्लिमों के साथ बर्ताव और तिब्बत में सुरक्षा उपायों को लेकर भी दोनों देशों में विवाद रहा. ट्रंप ने कहा, 'चीन के साथ संबंध बहुत अधिक खराब हो चुके हैं. वे महामारी को रोक सकते थे लेकिन उन्होंने इसे रोका नहीं. उन्होंने इसे वुहान प्रांत से चीन के अन्य हिस्सों में फैलने से रोका. वे चाहते तो इस महामारी को और जगह जाने से भी रोक सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.'

पढ़ें :-तिब्‍बत के मसले पर बदले की कार्रवाई में चीन ने अमेरिकी अधिकारियों पर लगाया वीजा प्रतिबंध

सबसे पहले चीन के वुहान शहर में उभरे कोरोना वायरस से अमेरिका में 1,30,000 से अधिक लोगों की जान गई और 31 लाख लोग इससे संक्रमित हुए. चीन में संक्रमण के 85,000 मामले सामने आए और यहां मृतक संख्या 4,641 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details