दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ट्रम्प की चाहत उन्हें भी मिले नोबेल, ओबामा पर जताई हैरानी - ओबामा को शांति का नोबेल पुरस्कार

संयुक्त राष्ट्र में सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक पुरानी टीस फिर उभर आई और उन्होंने कहा कि यह अन्याय है कि उन्हें कभी नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिला.पढे़ं विस्तार से...

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

By

Published : Sep 24, 2019, 8:28 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 7:11 PM IST

न्यूयार्क/नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र में सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक पुरानी टीस फिर उभर आई और उन्होंने कहा कि यह अन्याय है कि उन्हें कभी नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिला.

उन्होंने शिकायत भरे लहजे में कहा, 'मुझे कई चीजों के लिए नोबेल पुरस्कार मिलता अगर वे इसे निष्पक्ष तरीके से देते लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.'

ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में उनके पूर्ववर्ती बराक ओबामा को साल 2009 में दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार दिए जाने पर हैरानी जताई. ओबामा को शांति का नोबेल पुरस्कार दिया गया था.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चाहत उन्हें भी मिले नोबेल...

इसे भी पढे़ं- जब PAK पत्रकार के सवाल पर भड़के ट्रंप- इमरान से पूछा, 'कहां से लाते हो ऐसे पत्रकार'

उन्होंने कहा, 'उन्होंने ओबामा के राष्ट्रपति बनने के तुरंत बाद उन्हें पुरस्कार दे दिया और उन्हें पता तक नहीं था कि उन्हें यह क्यों मिला. आप जानते हैं? मैं बस इस बात पर उनसे सहमत हूं.'

बता दें, वह संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ द्विपक्षीय बैठक में बोल रहे थे.

Last Updated : Oct 1, 2019, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details