दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

डोनाल्ड ट्रंप का दावा- मास्क पहनने वाले रहते हैं हमेशा संक्रमित - डोनाल्ड ट्रंप का दावा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को मियामी में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि उन्हें मास्क से कोई दिक्कत नहीं हालांकि इसके बाद दावा किया कि मास्क पहनने वाले लोग इससे (संक्रमण) हर वक्त पीड़ित रहते हैं.

Trump
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

By

Published : Oct 16, 2020, 12:04 PM IST

वॉशिंगटन:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि जो लोग चेहरे पर मास्क पहनते हैं वे 'हर समय' कोरोना वायरस से संक्रमित रहते हैं. हालांकि उनके इस दावे के पीछे कोई साक्ष्य नहीं है. मियामी में बृहस्पतिवार को टाउन हॉल कार्यक्रम के दौरान ट्रंप ने यह दावा किया.

राष्ट्रपति से 26 सितंबर को ह्वाइट हाउस में बड़े पैमाने पर हुए एक कार्यक्रम के बारे में सवाल पूछा गया था जिसके बारे में माना जाता है कि वह संक्रमण का स्रोत रहा और उसमें शामिल होने वाले कई मेहमान कोविड-19 से पीड़ित हुए. कार्यक्रम में शामिल होने वाले ज्यादातर लोगों ने मास्क नहीं पहने थे.

पढ़ें: ह्यूस्टन विश्ववद्यालय ने कोरोना टीका के लिए भारतीय-अमेरिकी कंपनी को सहयोगी बनाया

कभी-कभार ही मास्क पहनते हैं ट्रंप
संक्रमित होने वाले लोगों में खुद राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया शामिल हैं. राष्ट्रपति स्वयं कभी-कभार ही मास्क पहनते हैं. ट्रंप ने कहा कि उन्हें मास्क से कोई दिक्कत नहीं हालांकि इसके बाद दावा किया कि मास्क पहनने वाले लोग इससे (संक्रमण) हर वक्त पीड़ित रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details